Apple ने अपने यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। कंपनी ने कहा है कि जहां फोन चार्ज हो रहा है उसी जगह पर सोना बेहद खतरनाक है। कंपनी ने लोगों को फोन को चार्ज करने का सही तरीका बताया है और फोन चार्ज होते हुए उसके बराबर में सोने के नुकसान भी हाइलाइट किए हैं। आइए जानते हैं क्या है Apple का कहना।Apple कंपनी ने कहा है कि रात को सोते समय फोन को चार्ज पर लगाकर बराबर में नहीं रखना चाहिए। इससे आग, इलेक्ट्रिक शॉक, डैमेज आदि का खतरा बढ़ जाता है। इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए लोगों को फोन को उस जगह चार्जिंग पर लगाना चाहिए जहां पर वेटिलेशन अच्छा हो।बिल्कुल न करें ये काम:अगर आपकी आदत है कि आप कंबल या तकिए के नीचे रखकर फोन चार्ज करते हैं तो आपको ये आदत बदलनी होगी। इससे डिवाइस के हीट होने का खतरा बढ़ जाता है। एप्पल ने भी साफ किया है कि डिवाइस, पावर एडॉप्टर, या वायरलेस चार्जर पर न सोएं। कंपनी ने कहा है कि iPhones, पावर एडॉप्टर और वायरलेस चार्जर को हमेशा वहीं रखना चाहिए जहां पर वेंटिलेशन अच्छा हो। कंपनी ने इस बात पर भी प्रकाश डाला है कि एप्पल प्रोडक्ट्स के लिए सस्ते अल्टरनेटिव्स का इस्तेमाल न करें क्योंकि यह फोन को डैमेज कर सकते हैं। साथ ही यूजर्स को मेड फॉर आईफोन केबल्स का इस्तेमाल करने के लिए भी प्रोत्साहित किया है।कंपनी ने कहा है कि आईफोन को थर्ड पार्टी केबल्स और पावर एडप्टर से चार्ज करना मुमकिन हैं लेकिन तब जब ये प्रोडक्ट USB 2.0 या उसके बाद के स्टैंडर्ड को पूरा करते हों। Apple की चेतावनी चार्जिंग के दौरान सोने तक ही सीमित है। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि फोन को किसी लिक्विड या पानी के पास भी चार्जिंग पर नहीं लगाना चाहिए। इससे फोन खराब हो सकता है। खराब केबल या चार्जर का इस्तेमाल करने या नमी के चलते चार्जर में आग लग सकती है। सिर्फ यही नहीं, शॉक भी लग सकता है। इससे नुकसान होना भी संभव है। आखिरी में Apple ने सलाह दी है कि गाइडलाइन्स का पालन करें और सिक्योरिटी को प्राथमिकता दें।