मच गई लूट, OnePlus 11 5G की पहली सेल, खरीदें 19 हजार सस्ते में!

नई दिल्ली। OnePlus 11 5G को कुछ ही समय पहले भारत में लॉन्च किया गया था। इसकी पहली सेल आज से शुरू हो रही है। यह कंपनी की लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन है। इसमें कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन Android 13 पर काम करता है। साथ ही इसमें Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है।OnePlus 11 5G की कीमत: OnePlus 11 की सेल दोपहर 12 बजे से आयोजित की जाएगी। इसे OnePlus के ऑनलाइन स्टोर और Amazon के जरिए खरीदा जा सकेगा। कीमत की बात करें तो इसके 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 56,999 रुपये है। वहीं, इसके 16GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 61,999 रुपये है। इसे इटर्नल ग्रीन और टाइटन ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा।OnePlus 11 5G के साथ मिलेगी फ्रीबीज: ऑफर्स की बात करें तो ग्राहकों को Google One का 100GB का फ्री सब्सक्रिप्शन 6 महीने के लिए दिया जाएगा। साथ ही Spotify Premium का 6 महीने का फ्री एक्सेस भी दिया जाएगा। OnePlus 11 5G के ऑफर्स: ICICI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा EMI के तहत फोन को खरीदने पर हर महीने न्यूनतम 2,723 रुपये देने होंगे। फोन के दोनों वेरिएंट्स के साथ 18,950 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जाएगा। OnePlus 11 5G के फीचर्स: OS: Android 13डिस्प्ले: 6.7 इंच Quad-HD+ (1440×3216 pixels) 10-bit LTPO 3.0 AMOLEDरिफ्रेश रेट: 120Hzप्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 SoCरैम-स्टोरेज: 16GB तक रैम और 256GB तक की स्टोरेजबैटरी: 5000mAh (100W SuperVOOC) कैमरा: 50MP + 48MP + 32MP, फ्रंट- 16MP