महंगा छोड़िए, Nokia लाया नया फोन, मात्र 4499 रुपये में दो डिस्प्ले वाला फोल्ड Phone – nokia 2660 flip feature phone launched in two new color variant in india

Nokia ने पिछले साल Nokia 2660 फीचर फोन लॉन्च किया था। इसके दो नए कलर वेरिएंट पॉप ग्रीन और लश ग्रीन को भारत में लॉन्च किया गया है। यह एक कैमशेल डिजाइन वाला फीचर फोन है। फोन की-पैड के साथ आता है। जैसा कि मालूम है कि यह एक फ्लिप फोन है। ऐसे में फोन बीच से मुड़ जाता है। साथ ही फोन में ड्यूल स्क्रीन दी गई है।कीमतनोकिया 2660 फीचर फोन की कीमत 4,699 रुपये है। फोन की बिक्री आज यानी 24 अगस्त की दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है। फोन को नोकिया की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से खरीदा जा सकेगा। फोन की खरीद पर 5 फीसद की छूट दी जा रही है। फोन को 216 रुपये मंथली ईएमआई पर खरीदा जा सकता है।Best Tablets to Buy in 2023: लैपटॉप वर्क के लिए भी ये टैबलेट हैं बेस्टपुराना है फोन का इतिहासनोकिया 2660 फ्लिप फोन को अगस्त 2022 में लॉन्च किया गया था। जबकि नोकिया फ्लिप फोन को पहली बार साल 1998 में पेश किया गया था।स्पेसिफिकेशन्सफोन में 2.8 इंच की मेन डिस्प्ले मिलती है। जबकि फोन के फ्रंट में भी एक डिस्प्ले दी जाती है, जिस पर यूजर्स इकमिंग कॉल और नोटिफिकेशन देख सकते हैं। फोन के रियर में कैमरे के साथ प्लैश लाइट दी गई है। यह एक लाइटवेट फोन है। इसका वजन 124 ग्राम है। इसमें 1450 mAh की बैटरी दी गई है। फोन में इमर्जेंसी बटन दिया गया है, जिसमें 5 कॉन्टैक्ट को जोड़ पाएंगे। फोन ड्यूल सिम कनेक्टिविटी के साथ आता है। साथ ही इसमें Volte की-पैड दिया गया है। इसके अलावा फोन में MP3 प्लेयर और वायरलेस एफएम रेडियो दिया गया है। फोन में जूम यूआई इंटरफेस दिया गया है।