फ्रिज आज के वक्त में हर एक घर का एक हिस्सा बना हुआ है। आमतौर पर फ्रिज काफी महंगे होते हैं। सिंगल डोर वाले फ्रिज की कीमत करीब 15 से 20 हजार रुपये शुरू होती है। जबकि डबल डोर फ्रिज करीब 20 से 50 हजार रुपये है। फ्रिज की कूलिंग के लिए कंप्रेसर करीब जरूरी होता है। हालांकि कुछ कॉमन वजह से फ्रिज का कंप्रेसर खराब हो जाता है। ऐसे में यूजर्स को भूलकर भी इन गलतियों को नहीं दोहराना चाहिए।खराब हो सकता है फ्रिज का कंप्रेसरकिसी भी फ्रिज का सबसे अहम पार्ट उसका कंप्रेसर होता है। अगर कंप्रेसर खराब हो जाता है, तो सबसे ज्यादा खर्च आता है। साधारण शब्दों में कहें, तो फ्रिज बिना कंप्रेसर कबाड़ हो सकता है। सवाल उठता है कि आखिर फ्रिज का कंप्रेसर खराब कैसे होते हैं, तो बता दें कि फ्रिज का कंप्रेसर दो वजह से खराब हो सकता है।पहला अगर कंप्रेसर काफी पुराना हो गया है, तो खराब हो सकता है।वही अगर आपके घर में हाई वोल्टेज आता है, तो कट न होने की वजह से फ्रिज खराब हो सकता है।AC, फ्रिज ठीक से नहीं कर रहे COOLING, तुरंत दें इन बातों पर ध्यानकैसे करें बचावफ्रिज को खराब होने से बचाने के लिए स्टेबलाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। यह आपके वोल्टेज को कंट्रोल करता है।फ्रिज में ज्यादा बर्फ जमने से पर उसे डिफ़्रॉस्ट कर देना चाहिए। यह सिंगल डोर में मैन्युअली करना होता है। जबकि डबल डोर में आटोमेटिक डिफ्रॉस्ट हो जाता है।फ्रिज को शॉर्ट सर्किट से बनाचा चाहिए।फ्रिज की बीयरिंग को समय-समय पर चेक करना चाहिए। क्योंकि इसकी खराबी की वजह से फ्रिज बेकार हो सकता है।