महंगे फोन खरीदने में भारतीय आगे! ऐपल और सैमसंग की धूम – samsung apple lead in premium smartphone says counterpoint report

भारतीयों के बीच महंगे स्मार्टफोन खरीदने का चलन तेजी से बढ़ा है। भारत दुनिया के टॉप-5 ग्लोबल मार्केट में शामिल है, जहां प्रीमियम अल्ट्रा स्मार्टफोन सेगमेंट में आईफोन बनाने वाली कंपनी ऐपल का दबदबा है। इस साल की दूसरी तिमाही की रिपोर्ट की मानें, तो भारत में 45 हजार रुपये से ज्यादा कीमत वाले स्मार्टफोन की काफी डिमांड देखी जा रही है।प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में भारत की बढ़ी हिस्सेदारीभारत के प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में पिछले साल के मुकाबले करीब 112 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। काउंटरप्वाइंट रिसर्च रिपोर्ट की मानें, तो अप्रैल जून तिमाही के दौरान ओवरऑल स्मार्टफोन शिपमेंट में प्रीमियम स्मार्टफोन की हिस्सेदारी 17 फीसद रही है।realme C53 खरीदने से पहले न करें ये गलती, यहां जानें सबकुछ, देखें वीडियोटॉप पोजिशन पर है सैमसंगअगर ओवरऑल स्मार्टफोन मार्केट की बात करें, तो सैमसंग लगातार तीन तिमाही से टॉप पर बना हुआ है। इस दौरान इसका मार्केट शेयर करीब 18 फीसद रहा है। साउथ कोरियाई ब्रांड ने प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में ऐपल को पीछे छोड़ दिया है। सैमसंग की 30 हजार रुपये वाले स्मार्टफोन सेगमेंट में 34 फीसद हिस्सेदारी है। जबकि ऐपल अल्ट्रा प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में ऐपल टॉप पोजिशन पर है। इस सेगमेंट में ऐपल की हिस्सेदारी 59 फीसद है। काउंटर प्वाइंट रिसर्च रिपोर्ट की मानें, तो भारत ऐपल के टॉप 5 स्मार्टफोन मार्केट टॉप 5 पोजिशन में है।वन प्लस बना तेजी से बढ़ने वाला स्मार्टफोन ब्रांडवीवो इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर है। वही वनप्लस फास्टेस्ट ग्रोइंग स्मार्टफोन ब्रांड है। इस दौरान साल 2023 की दूसरी तिमाही में साल दर साल 68 फीसद ग्रोथ रही है। वही 20 से 30 हजार रुपये वाले स्मार्टफोन ब्रांड में ओप्पो टॉप पायदान पर है।