मात्र 1299 रुपये में लॉन्च हुए Noise Buds VS106 ईयरबड्स, 50 घंटे तक चलते रहेंगे गानें – noise buds vs106 launched in india at rs 1299

भारतीय मार्केट में कई ईयरबड्स खरीदने के लिए मौजूद हैं। कॉम्पेटीशन काफी तगड़ा है। इसी प्रतिस्पार्धा में अपना सिक्का जमाने डॉमेस्टिक कंज्यूमर टेक ब्रांड Noise ने अपने नए ईयरबड्स को मार्केट में उतार दिया है। Noise Buds VS106 में बैटरी बैकअप दमदार बनाया गया है। इनमें 50 घंटे तक का प्लेटाइम दिया गया है। इसके साथ इंस्टाचार्ज तकनीक दी गई है जिससे यह तेजी से चार्ज होता है। इसके साथ ही IPX5 वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग समेत कई कमाल के फीचर्स के साथ आते हैं। Noise Buds VS106 TWS की कीमत क्या है और इसके फीचर्स क्या हैं, चलिए जानते हैं।Noise Buds VS106 की भारत में कीमत:Noise Buds VS106 को भारत में किफायती कीमत में लॉन्च किया गया है। इसे 1,299 रुपये में खरीदा जा सकेगा। ईयरबड्स को कंपनी के आधिकारिक ई-स्टोर और अमेजन से खरीदा जा सकता है। Noise Buds VS106 को तीन कलर में पेश किया गया है जिसमें स्काई ब्लू, क्लाउड व्हाइट और जेट ब्लैक शामिल हैं।Noise Buds VS103 Pro : 2000 रुपये में 20 हजार वाले फीचर्सNoise Buds VS106 के फीचर्स:Noise Buds VS106 एक बार चार्ज करने पर 50 घंटे तक का प्लेटाइम मिलता है। इसमें इंस्टाचार्ज तकनीक दी गई है जो ईयरबड्स को केवल 10 मिनट तक के चार्ज में 200 मिनट तक का प्लेटाइम उपलब्ध कराती है।इनमें क्वाड माइक एनवायरनमेंट नॉइज कैंसिलेशन (ईएनसी) तकनीक दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस फीचर के जरिए क्रिस्टल-क्लियर ऑडियो उपलब्ध कराई जाती है। Noise Buds VS106 ईयरबड्स में 10mm ड्राइवर है, जो प्रीमियम ऑडियो अनुभव उपलब्ध कराते हैं। साथ ही 40ms तक की अल्ट्रा-लो लेटेंसी और तीन अलग EQ मोड दिए गए हैं।नॉइज ईयरबड्स में IPX5 वॉटर रेस्सिटेंट रेटिंग भी दी गई है जिसके चलते यह जिम करते समय या फिर स्विमिंग करते समय खराब नहीं होंगे। इनमें BT v5.3 दिया गया है जिसके जरिए आसानी से फोन को कनेक्ट किया जा सकता है। इसके लिए हाइपरसिंक तकनीक दी गई है।