मेटा प्लेटफॉर्म की थ्रेड ऐप को लेकर अपनी स्ट्रैटजी में बदलाव किया गया है। दरअसल थ्रेड ऐप के लॉन्च पर यूजर्स को जोरदार रेस्पांस मिला था। लेकिन गुजरते वक्त के साथ थ्रेड का क्रेज कम हुआ है। ऐसे में मेटा ने थ्रेड को लेकर नया प्लान बनाया है, जिसके तहत कंपनी थ्रेड ऐप का वेब वर्जन लॉन्च करेगी। रिपोर्ट की मानें, तो अपने हफ्ते थ्रेड ऐप के वेब वर्जन को लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि थ्रेड ऐप मोबाइल वर्जन में पहले से आईओएस और एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। हालांकि अब इसे डेस्कटॉप और लैपटॉप पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।क्या बदलेगा वेब वर्जन से?दरअसल थ्रेड ऐप को काफी संख्या में डाउनलोड किया गया है। डाउनलोडिंग के मामले में थ्रेड का कई रिकॉर्ड भी बनाए हैं। लेकिन डाउनलोड का फायदा लंबे वक्त तक नहीं मिल सका है। ऐसे में कंपनी वेब वर्जन ला रही है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले इससे थ्रेड ऐप के एक्टिव यूजर्स की संख्या में इजाफा होगा। साथ ही थ्रेड ऐप के साथ नए यूजर्स जुड़ेंगे।Instagram Threads से हो गए हैं बोर? ऐसे करें Account को Deactivate, देखें वीडियोएक्स से टक्करथ्रेड ऐप को ट्विटर यानी एक्स की टक्कर में पेश किया गया था। लेकिन मौजूदा दौर में ट्विटर की टक्कर में थ्रेड ऐप पिछड़ता नजर आ रहा है। क्योंकि जहां एक्स ऐप पर मॉनिटाइजेशन शुरू हो चुका है। वही एक्टिव यूजर्स के मामले में भी ट्विटर थ्रेड ऐप से बेहतर है। इसलिए थ्रेड ऐप में नए फीचर्स को ऐड करना होगा। साथ ही ज्यादा यूजर फ्रेंडली बनाना होगा। मौजूदा थ्रेड ऐप ट्विटर कम इंस्टाग्राम का नया वर्जन लग रहा है।