नई दिल्ली। Smartphone Users को कई चीजों का खास ध्यान रखना होता है। अगर आप भी मोबाइल फोन को इस्तेमाल करते हैं तो कुछ वीडियोज़ को भूलकर भी नहीं देखना चाहिए। ऐसा करने से आपको काफी नुकसान हो सकता है। यहां तक इन वीडियोज को देखना कानूनन अपराध की श्रेणी में भी आता है। इससे पहले आप इसके बारे में सोचें तो चलिये इसके बारे में बताते हैं-आपत्तिजनक वीडियो-कोई भी आपत्तिजनक वीडियो आपको मोबाइल फोन में नहीं देखनी चाहिए। ऐसा करना भी कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है। इसलिए बहुत जरूरी है कि आप ऐसी वीडियो को न शेयर करें और अगर कहीं से आ भी जाती हैं तो देखने की गलती तो भूलकर भी न करें। इन वीडियोज में ऐसी सभी वीडियो आती हैं जो समाज को विभाजित करने वाली श्रेणी में शामिल होती हैं। साथ ही किसी धर्म विशेष को टारगेट करती हैं। अश्लील वीडियो-बच्चों से संबंधित कोई भी अश्लील वीडियो सर्च या देखना भी अपराध की श्रेणी में आता है। इसलिए आपको भूलकर भी ऐसा कंटेंट सर्च नहीं करना चाहिए। साथ ही देखना भी नहीं चाहिए। ऐसे बहुत सारे वीडियो ऑनलाइन उपलब्ध होते हैं। लेकिन इन कंटेंट या वीडियो को आपको देखने या शेयर करने से पहले सोचना चाहिए। ऐसा करना आपको जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा सकता है। बैन वीडियो-बहुत सारे वीडियो भारत सरकार बैन कर चुकी है। इसमें देश की अखंडता से संबंधित वीडियोज़ भी शामिल हैं। अगर आपने भी ऐसे वीडियो को देखने की गलती की तो आपको जेल के चक्कर काटने पड़ सकते हैं। इसलिए आपको आज ही अपने स्मार्टफोन से ऐसे वीडियो डिलीट कर देने चाहिए। कई लोगों के स्मार्टफोन में ऐसे वीडियो डाउनलोड हो जाते हैं और वह इन्हें बाद में देखते हैं, लेकिन आपको भूलकर भी इस गलती को नहीं करना चाहिए। इसलिए ऐसे वीडियो को आपको आज ही डिलीट कर देना चाहिए।