मोबाइल यूजर्स दें ध्यान! 1 अगस्त से बदल रहे हैं ये नियम, जान लें वरना उठाएंगे नुकसान – 1 august 2023 rule change including mobile google

अगर आप स्मार्टफोन यूजर हैं, तो आपके लिए एक जरूरी खबर है। क्योंकि एक अगस्त 2023 से मोबाइल फोन से जुड़े नियमों में बदलाव हो रहा है। जिसका सीधा असर आम यूजर्स पर पड़ने जा रहा है। ऐसे आपको इन नियमों को जान लेना चाहिए। वरना आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।कबाड़ हो जाएंगे मोबाइलगूगल 1 अगस्त से कुछ स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉइड सपोर्ट बंद कर रहा है। मतलब जिन ऐप्स का इस्तेमाल करेंगे, वो सिक्योर नहीं रहेंगे। साधारण शब्दों में कहें, तो एक अगस्त से एंड्रॉइड स्मार्टफोन कबाड़ हो जाएंगे। अब सवाल उठता है कि आखिर कौन से स्मार्टफोन बेकार हो जाएंगे, तो बता दें गूगल की ओर से एंड्रॉइड 4.4 किटकैट के लिए एंड्रॉइड सपोर्ट बंद किया जा रहा है। इसे 10 साल पहले लॉन्च किया गया था। मतलब 10 साल पुराने एंड्रॉइड स्मार्टफोन बंद हो जाएंगे। एंड्रॉइड वर्जन किटकैट बेस्ड स्मार्टफोन की संख्या बेहद कम है।कैसे करें चेकसबसे पहले फोन की सेटिंग्स में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट्स में जाना होगा।फिर आपको मौजूद ओएस अपडेट दिखेगा।अगर यह किटकैट है तो आपका फोन 1 अगस्त से काम करना बंद कर देगा।क्या Google आपकी बातें करता है Secretly Record, देखिये वीडियोऑनलाइन आईटीआर फाइल का आखिरी दिनइनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का आज यानी 31 जुलाई 2023 आखिरी दिन है। अगर आप 31 जुलाई 2023 तक आईटीआर फाइन नहीं करते हैं, तो आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है।कैसे ऑनलाइन फाइल करें आईटीआईरwww.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं।इसके बाद अकाउंट लॉगिन करें।इसके बाद ITR-1 फाइल ऑप्शन पर टैप करें।इसके बाद आपको कुछ डिटेल और डॉक्यूमेंट दर्ज करने होंगे।वही फॉर्म फिल करने के बाद उसे वैलिडेट करना होगा।