लॉन्च से पहले सामने आई iQOO Z7 Pro की कैमरा डिटेल्स, 31 अगस्त को दे सकता है दस्तक – iqoo z7 pro camera details leaked ahead of india launch on august 31

iQOO Z7 Pro को 31 अगस्त को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की कीमत 30 हजार रुपये से कम होने की उम्मीद है। इसके लॉन्च से पहले फोन के कैमरा फीचर्स लीक हो गए हैं। कहा जा रहा है कि iQOO Z7 Pro 64 मेगापिक्सल OIS इनेबल्ड कैमरा के साथ आ सकता है। इसमें 2 मेगापिक्सल का बोकेह कैमरा दिया जा सकता है। फ्रंट पैनल में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद होगा।लॉन्च से पहले, iQOO ने कर्व्ड स्क्रीन के साथ फोन के डिजाइन का भी खुलासा किया है। iQOO Z7 Pro में व्हाइट और ब्लू ग्रेडिएंट विकल्प दिए जाने की पुष्टि की गई है। लेकिन ब्लैक कलर भी दिया जा सकता है। iQOO ने खुलासा किया है कि फोन में AMOLED डिस्प्ले पैनल दिया जा सकता है। फ्रेम मेटल फिनिश का होगा लेकिन कोई हेडफोन जैक नहीं होगा।इसके अलावा इस फोन में मीडियाटेक SoC के साथ 4600mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह फोन 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है जो एक घंटे से भी कम समय में फोन को 100 प्रतिशत चार्ज कर देती है। वहीं, एंड्रॉइड 13 पर आधारित फनटच OS, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज भी दी गई हैं।iQOO Z7 Pro की कीमत लगभग 25,000 रुपये होने की उम्मीद है। फोन के टॉप मॉडल की कीमत लगभग 30,000 रुपये हो सकती है। इस बीच, वेनिला iQOO Z7s भारत में 128GB स्टोरेज और 6GB रैम के साथ उपलब्ध कराया गया था जिसकी कीमत 17,999 रुपये है। वहीं, 8 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है।