चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने हाल ही में Vivo X90 सीरीज भारत में लॉन्च की है। इसके लॉन्च के कुछ ही समय बाद Vivo X100 सीरीज की खबरें सामने लगी हैं। इस फोन के डिजाइन को लेकर लीक्स सामने आए हैं। माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर फोन की डिटेल्स लीक हुई हैं। इससे पता चलता है कि इस अपकमिंग फोन में 200MP का टेलिफोटो कैमरा दिया जा सकता है।Vivo X100 Pro+ का संभावित डिजाइन:खबरों के अनुसार, Vivo X100 Pro+ का डिजाइन ऑनलाइन लीक हुआ है। इस फोन के लेफ्ट साइड में कैमरा मॉड्यूल दिया गया होगा। यह रेक्टेंग्यूलर मैट्रिक्स एरिया के तहत होगा। इसका डिजाइन कुछ-कुछ मायनों में Vivo X80 सीरीज की याद दिलाता है। वहीं, Vivo X90 सीरीज के डिजाइन की झलक भी आपको इस फोन में देखने को मिल सकती है।Vivo X90 के किलर कैमरा, डिस्प्ले और लुक्स का क्या कहना…Vivo X100 Pro+ के संभावित फीचर्स:Vivo X100 Pro+ में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है। साथ ही Vivo X100 और मिड-वेरिएंट Vivo X100 Pro में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9300 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इनमें पेरिस्कोप लेंस के साथ जूम कैमरा दिया जा सकता है।Vivo 100 Pro+ में 1 इंच का सोनी IMX989 प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। वहीं, टॉप-एंड वेरिएंट में 200MP का टेलिफोटो कैमरा भी दिए जाने की उम्मीद है। इसे कब तक लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है। अगर Vivo X90 Pro+ की बात करें तो इसे भारत में लॉन्च नहीं किया गया था। ऐसे में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या भारत में Vivo X100 Pro+ को लॉन्च किया जाएगा या नहीं।