सरकार कर रही इमर्जेंसी अलर्ट की टेस्टिंग, जल्द मोबाइल पर मिलेगा ये फीचर – government is testing emergency alert feature for mobile users

केंद्र सरकार की तरफ से मोबाइल इमर्जेंसी अलर्ट फीचर की टेस्टिंग की जा रही है। कई सारे एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स के पास इमर्जेंसी अलर्ट आया है। लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह एक डेमो अलर्ट है, जिसे टेस्टिंग के लिए जारी किया जा रहा है। यह अलर्ट तेज फ्लैश और बीप की साउंड के साथ आता है। रिपोर्ट की मानें, तो भारत में मोबाइल यूजर्स को 20 जुलाई को भी इसी तरह का एक टेस्ट अलर्ट मैसेज मिला था।ऐसे आता है अलर्टमोबाइल यूजर्स फ्लैश और तेज अलार्म जैसी बीप तब तक आती रहती है, जब तक यूजर ओके बटन नहीं दबाता है। जब आप ओके प्रेस कर देते हैं, तो इसका मतलब है कि आपने अलर्ट मैसेज को देख और पढ़ लिया है। इसका आने वाले दिनों में काफी फायदा देखने को मिलेगा। आपात हालात में सरकार को जनता तक किसी भी मैसेज को पहुंचाने में मदद मिलेगी।SBI Bank यूजर्स हो जाएं Alert, हो रहा Online Fraud, भूलकर भी न करें ये गलती, watch videoक्या होगा इसका फायदासाधारण शब्दों में समझा जाएं, तो जब भारत में बाढ़, आंधी, सुनामी भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा का अंदेशा होगा, उस वक्त टेलिकॉम कंपनियों के जरिए दूर संचार विभाग की ओर से अलर्ट मैसेज भेजा जाएगा। इससे यूजर्स सुरक्षित जगह पर पहुंच जाएंगे। इस तरह के टेक्स्ट मैसेज को ऑल इंडिया भेजा जाएगा। इस कामकाज को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण देखेगा।कई देशों में पहले से मौजूद है फीचरमोबाइल कंपनियों की ओर से कई देशों में इमर्जेंसी अलर्ट फीचर काफी पहले से दिया जाता है। लेकिन भारत में इस फीचर को नहीं दिया जाता था। लेकिन सरकार ने मोबाइल कंपनियों के लिए इस फीचर को देना अनिवार्य कर दिया है।