केंद्र सरकार की तरफ से एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की गई है। अगर आपने एक नया एंड्रॉइड स्मार्टफोन खरीदा है, तो यह खबर आपके लिए जरूर है, क्योंकि आईटी मिनिस्ट्री के तहत काम करने वाली इंडियन कंप्यूटर इमर्जेंसी रेस्पांस टीम यानी CERT-In की तरफ से एक अलर्ट जारी करके एंड्रॉइड स्मार्टफोन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।हो सकता है बड़ा फ्रॉडयह सूचना इसलिए भी अहम है, क्योंकि अभी तक पुराने एंड्रॉइड स्मार्टफोन के लिए खतरा जारी किया जाता था। लेकिन इस बार एंड्रॉइड 13 और इसके बाद के ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर चिंता जाहिर की गई है। नए स्मार्टफोन में केवल आईफोन स्मार्टफोन बचता है, जिसे लेकर सरकार की ओर से इमर्जेंसी अलर्ट नहीं जाती किया गया है। CERT-In टीम को एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम में कुछ खामियां मिली हैं। साधारण शब्दों में कहें, तो आपके लेटेस्ट मोबाइल में खतरनाक बग की एंट्री हो सकती है, जो आपके पर्सनल डेटा के साथ लॉगिन क्रेडेंशियल को चोरी कर सकता है। ऐसे में आपके साथ बैंकिंग फ्रॉड की संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।Infinix GT 10 Pro Hidden Features: 3D Wallpaper से LED Effect के साथ इस फोन में है बहुत कुछ, देखें वीडियोकिन एंड्रॉइड स्मार्टफोन के लिए है खतरासीईआरटी-इन टीम की रिपोर्ट की मानें, तो बग लेटेस्ट एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 13, 12L, 12, 11, 10 में पाया गया है। मतलब अगर आपने एंड्रॉइड 13 से लेकर एंड्रॉइड 10 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके मोबाइल के लिए खतरा है।कैसे पता करें ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे मेंसबसे पहले मोबाइल ओपन करें।फिर Setting ऑप्शन पर जाएं।इसके बाद About सेक्शन में जाएं,जहां से मालूम चल जाएगा कि आखिर आपका फोन किस ऑपेरटिंग सिस्टम पर बेस्ड है।कैसे करें बचावCERT-In टीम की ओर से एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स को तत्काल प्रभाव से सॉफ्टवेयर अपडेट करने की सलाह दी है।कैसे करें अपडेटसबसे फोन की Settings में जाएंइसके बाद स्क्रॉल डाउन करके Software Update पर क्लिक करें।इसके बाद Software Update के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।इसके बाद Download and install ऑप्शन पर टैप करना होगा।