अगर आप गूगल क्रोम यूजर हैं तो आज ही खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। दरअसल, भारत सरकार की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने गूगल क्रोम यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी की है। CERT-In ने कहा है कि गूगल क्रोम के एक वर्जन में कई खामियां हैं जो यूजर्स की सिक्योरिटी के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है। चेतावनी के अनुसार, क्रोम यूजर्स को सिक्योरिटी संबंधित कई परेशानियां आ सकती हैं। यूजर्स का निजी और संवेदनशील डाटा चोरी हो सकता है। इनमें फिशिंग अटैक, डाटा ब्रीच और मालेवेयर इंफेक्शन शामिल हैं। ऐसे में यूजर्स के सतर्क रहना बेहद जरूरी है।क्या है हाई-रिस्क?Google Chrome में कई सिक्योरिटी खामियां हैं जो किसी साइबर अटैकर को आपके पीसी का कंट्रोल दे सकीत हैं। ये खामियां प्रॉम्प्ट, वेब पेमेंट्स एपीआई, स्विफ्टशेडर, वल्कन, वीडियो और वेबआरटीसी में शामिल हैं। बता दें कि अटैकर वीडियो में हीप बफर ओवरफ्लो या पीडीएफ में इंटीजर ओवरफ्लो का भी फायदा उठा सकता है। यूजर्स के लिए सबसे चिंताजनक बात यह है कि अटैकर यूजर को किसी भी मालिशस वेबसाइट पर ले जाते हैं। यहां जाकर संवेदनशील डाटा चोरी हो सकता है।Google की इन Settings को तुरंत करें Off, Private Data को हो सकता है खतराCERT-In ने इन कमजोरियों की लिस्ट की जारी:CVE-2023-4068CVE-2023-4069CVE-2023-4070CVE-2023-4071CVE-2023-4072CVE-2023-4073OVE-2023-4074CVE-2023-4075CVE-2023-4076CVE-2023-4077CVE-2023-4078गूगल क्रोम के इन वर्जन्स में है खामियां:Linux और Mac के लिए 115.0.5790.170 से पहले के वर्जनविंडोज के लिए 115.0.5790.170/.171 से पहले के वर्जनअपने डिवाइस की सिक्योर कैसे रखें:आपके सिस्टम की सुरक्षा के लिए, CERT-In यूजर्स को जल्द से जल्द गूगल क्रोम के लेटेस्ट वर्जन में अपडेट रहने की सलाह दी जाती है। Google ने इस परेशानी को ठीक करने के लिए एक अपडेट जारी किया है।Google Chrome को अपडेट करने के लिए:गूगल क्रोम ओपन करें।फिर विंडो के टॉप राइट कॉर्नर में जाएं और तीन डॉट्स पर क्लिक करें।फिर Help पर जाएं और गूगल क्रोम सेलेक्ट करें।अगर अपडेट उपलब्ध है तो क्रोम को ऑटोमैटिकली उसे डाउनलोड और इंस्टॉल करें।एक बार अपडेट इंस्टॉल हो जाने पर, क्रोम रिस्टार्ट हो जाएगा।