सरकार ने दी राहत! 1 नवंबर से लैपटॉप बैन का नियम होगा लागू, जानें पूरी डिटेल – india laptop computer import ban effective from 1 november 2023

सरकार ने लैपटॉप और कंप्यूटर बनाने वाली कंपनियों को बड़ी राहत दी है। बता दें कि मोदी सरकार की ओर से 4 अगस्त को लैपटॉप, कंप्यूटर आयात बैन करने का ऐलान किया गया था। हालांकि अब मोदी सरकार ने लैपटॉप कंपनियों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने लैपटॉप पर बैन 1 नवंबर से लागू करने का फैसला किया है। ऐसे में लैपटॉप कंपनियों को करीब 3 माह की छूट मिल गई है।नहीं बढ़ेंगे लैपटॉप कंप्यूटर के दामअगर केंद्र सरकार की ओर से लैपटॉप और कंप्यूटर के आयात पर बैन के फैसले को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया जाता, तो लैपटॉप और कंप्यूटर की डिमांड में इजाफा होता। ऐसे में इनकी कीमत में भी बेतहाशा इजाफा होने की उम्मीद थी। हालांकि अब लैपटॉप और कंप्यूटर कंपनियां जैसे एचपी, सैमसंग, लेनोवो को तीन माह का लंबा वक्त मिल गया है। ऐसे में इन कंपनियों को पास भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी स्थापित करने का पर्याप्त वक्त मिल गया है।Wireless Files Sharing : बिना केबल के Seconds में होगा iPhone और Android में डेटा शेयर, देखें वीडियोफेस्टिवल सीजन में नहीं होगी लैपटॉप कंप्यूटर की कमीदरअसल भारत में दशहरा दीवाली का फेस्टिवल सीजन आ रहा है। ऐसे वक्त में भारत में इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट जैसे लैपटॉप, मोबाइल और कंप्यूटर की भारी डिमांड रहती है। फेस्टिवल सीजन के लिए लैपटॉप और कंप्यूटर कंपनियां बड़े पैमाने पर स्टॉक तैयार करती हैं। अब जैसा कि मालूम भारत में बिकने वाले ज्यादातर लैपटॉप और कंप्यूटर विदेश से मंगवाए जाते हैं, तो ऐसे में इन कंपनियों को फेस्टिवल सीजन के लिए बनाए गए लैपटॉप और कंप्यूटर की बिक्री का ज्यादा वक्त मिल गया है। यह कंपनियां अपने प्रोडक्शन को भारत में फेस्टिवल सीजन के लिए स्टॉक कर सकती हैं।