Elista की ओर से तीन पोर्टेबल टावर स्पीकर को लॉन्च कर दिया गया है। स्पीकर बिल्ड-इन और ब्राइट एलईडी डिजाइन सपोर्ट दिया गया है। स्पीकर में शानदार ऑडियो एक्सपीरिएंस मिलता है। यह एक मेड इन इंडिया स्पीकर है। यह एक टॉवर स्पीकर हैं, जो लाउड स्पीकर के साथ आते हैं। यह स्पीकर खासतौर पर पार्टी और म्यूजिक के लिए होते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…एलिस्ता पोर्टेबल टॉवर स्पीकर्सयह एक सिंगल पोर्टेबल स्पीकर है। जो 30W साउंडआउट के साथ आता है। इसमें 15W ट्विन स्पीकर्स दिए गए हैं। इसमें 8 इंच डायनमिक सनवुफर और ट्वीटर दिया गया है। स्पीकर ब्लूटूथ 5.0 टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 10 मीटर रेंज कनेक्टिविटी मिलती है। स्पीकर में 5,200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इस सिंगल चार्ज में 3 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसमेंएलईडी डिस्प्ले, रोटरी वॉल्यूम कंट्रोल, फुल-फंक्शन रिमोट हैंडसेट और मोबाइल फोन होल्डर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।एलिस्ता पोर्टेपबल टॉवर स्पीकर्सइसमें एक एलईडी डिस्प्ले दी गई है। इसमें रिमोट हैंडसेट सपोर्ट दिया गया है। यह एक मोस्ट अफोर्डेबल स्पीकर है। इसकी कीमत 9,999 रुपये है। स्पीकर में 5200mAh की बैटरी नहीं दी गई है। इसमें 3 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी।Samsung Galaxy F34 5G भारत में लेगा एंट्री, Design और Features आया सामने, देखें वीडियोएलिस्ता टी-5000 ब्लॉस्ट स्पीकरइमसें 40W साउंड आउटपुट दिया गया है। इसमें 20W के दो स्पीकर्स दिए गए हैं। इसमें लाउड और पावरफुल स्पीकर्स सपोर्ट दिया गया है। स्पीकर में ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट दिया गया है। इस स्पीकर की रेंज 10 मीटर है। स्पीकर में 4400mAh की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी लाइफ 3 घंटे की है।