स्मार्टफोन निर्माता कंपनी TECNO ने कुछ ही समय पहले अपना पहला फोल्डबेल फोन TECNO V Fold लॉन्च किया था। इस फोन को सबसे सस्ता फोल्डेबल फोन कहा गया था। स्मार्टफोन के बाद अब कंपनी लैपटॉप सेगमेंट में भी कदम रखने जा रही है। TECNO MEGABOOK T1 सीरीज को कुछ दिन में लॉन्च किया जाना है। कंपनी के अनुसार, यह लैपटॉप कई दमदार फीचर्स और कमाल के डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। स्मार्टफोन सेगमेंट में अपनी एक अलग पहचान बनाने के बाद अब लैपटॉप सेगमेंट में कंपनी क्या नया करेगी आइए जानते हैं।डिजाइन होगा बेहद ही स्लीक:TECNO ऐसे लैपटॉप्स को लॉन्च करेगी जिसे घर या ऑफिस कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसका डिजाइन बेहद ही स्लीक, यूनीक और लाइटवेट होगा। TECNO MEGABOOK T1 सीरीज को स्लीक डिजाइन और दमदार फीचर्स के सात पेश किया जाएगा। नीचे जानते हैं कुछ जरूरी फीचर्स।TECNO MEGABOOK T1 सीरीज के फीचर्स:यह स्लिम डिजाइन के साथ आएगा। यह अल्ट्रा पोर्टेबल लैपटॉप होगा। यह 15mm स्लिम होगा। साथ ही 1.56 किलो का वजन के साथ आएगा। इसमें 1 टीबी की ड्राइव, हाई-स्पीड स्टोरेज, 16 जीबी तक की रैम और 11 जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर (i7 तक) जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। साथ ही एक दिन तक की दमदार बैटरी लाइफ भी उपलब्ध कराई जाएगी। आप इसके साथ कहीं से भी आराम से काम कर सकते हैं।MEGABOOK T1 लैपटॉप नैनो-एल्यूमिनियम एलॉय बॉडी के साथ से लैस होगा। इस लैपटॉप को स्टाटेल फैंटम डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। चाहें आप ऑफिस में हो या फिर घर पर, आपके लिए यह एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। कुछ ही दिनों में इस सीरीज के लैपटॉप्स को लॉन्च किया जाएगा। TECNO लॉन्च के साथ-साथ कुछ अर्ली बर्ड सेल की भी जानकारी देगी।