हर Room Heater में मिलता है ये छोटा-सा बटन, गर्म हवा और बिजली बचाने में करता है मदद

नई दिल्ली। Heater का इस्तेमाल हम लोग हर गर्मियों में करते हैं। लेकिन बहुत कम लोगों को इसमें मिलने वाले बटन के बारे में जानकारी होती है। अगर आप हीटर में मिलने वाले बटन के बारे में जान लेंगे तो आपको काफी आसानी होगी। साथ ही आपके लिए हीटर का इस्तेमाल करना भी काफी आसान हो जाएगा। तो चलिये आपको भी बताते हैं कि आप इसका इस्तेमाल किस स्थिति में कर सकते हैं। आमतौर पर Room Heater के आगे तीन बटन दिए जाते हैं। इसमें एक बटन पावर बटन होता है। इसका इस्तेमाल आप किसी भी स्थिति में कर सकते हैं। कई बार लगातार चलने के बाद हीटर की गर्म हवा कम हो जाती है तो आप इसका इस्तेमाल करके हीटर को बंद कर सकते हैं। हीटर बंद होने की स्थिति में एलिमेंट को ठंडा होने के लिए पूरा समय मिल जाता है। इसके बाद जब आप दोबारा हीटर ऑन करते हैं तो एलिमेंट गर्म होने में थोड़ा समय लेता है। साथ ही लगातार हीटर चलाने के बाद इसकी हवा भी कम हो जाती है। ऐसा इसलिए भी होता है कि फैन मोटर लगातार चलती है। फैन मोटर की एक कैपेसिटी होती है, अगर हम इससे ज्यादा इसका इस्तेमाल करते हैं तो थोड़ी परेशानी जरूर हो सकती है। इसलिए जब भी आप हीटर का इस्तेमाल करें तो पावर बटन की मदद से इसे थोड़ा आराम जरूर दें। इससे फैन मोटर भी हमेशा ठीक रहेगी और हीटर ज्यादा गर्म हवा भी देगा। Room Heater में इसके अलावा दो बटन हीटिंग कैपेसिटी सेट करने के लिए होते हैं। जब भी आप कभी हीटर का इस्तेमाल करें तो अपने बॉडी के तापमान के हिसाब से ही सेट करें। जब भी आपको ज्यादा गर्मी लगे तो इसके हिसाब से ही कमरे का तापमान सेट कर लें। इससे स्वास्थ्य संबंधी भी काफी समस्याएं हो सकती हैं। तो इसके लिए आपको हीटर में दिए अन्य बटन का ही इस्तेमाल करना होगा।