10200mAh की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Lenovo Tab P12, एक साथ 5 विंडो पर कर पाएंगे काम – lenovo tab p12 tablet launched in india at rs 34999 check price and features

चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी लेनोवो ने गुरुवार को भारत में Tab P12 टैबलेट लॉन्च किया। इसकी कीमत 34,999 रुपये है। इसे लेनोवो के ऑनलाइन स्टोर और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। साथ ही यह मीडियाटेक डायमेंशन 7050 प्रोसेसर से लैस है। चलिए जानते हैं Lenovo Tab P12 के बाकी के फीचर्सLenovo Tab P12 के फीचर्स:Lenovo Tab P12 में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। इसमें 12.7 इंच का 3K एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। यह थिंकपैड-इंस्पायर्ड कीबोर्ड और लेनोवो टैब पेन प्लस को सपोर्ट करता है। यह एक ऐड-ऑन एक्सेसरी है। लेनोवो ने कहा कि Tab P12 पर बड़े डिस्प्ले का इस्तेमाल मल्टीटास्किंग के लिए एक साथ चार विंडो देखने के लिए किया जा सकता है। यानी कि इस टैब पर मल्टीटास्किंग का मजा दोगुना हो जाएगा।इसके अलावा, यह पांच फ्लोटिंग विंडो को सपोर्ट करता है। लेनोवो Tab P12 का वजन 615 ग्राम है। इसमें मेटल कंस्ट्रक्शन है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट रीडर का सपोर्ट दिया गया है। यह एंड्रॉइड 13 पर काम करता है। इसमें डॉल्बी एटमॉस पावर्ड जेबीएल चार-स्पीकर दिए गए हैं। इसमें 10200 एमएएच की बैटरी मौजूद है। यह 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ आती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।