Fire-Boltt Ninja 3:इसकी कीमत वैसे तो अमेजन पर 9,999 रुपये लिस्ट की गई है। लेकिन 89 फीसद डिस्काउंट के साथ इसे 1,099 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके साथ ही 100 रुपये हर महीने देकर इसे EMI के तहत भी खरीदा जा सकता है। इसके साथ 1 साल की वारंटी दी जा रही है। इसे अमेजन पर 5 में से 4.2 रेटिंग दी गई है।वर्कआउट मोड: यह स्मार्टवॉच 60 स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है। Fire-Boltt Ninja 3 आपके पूरे दिन की एक्टिविटी को ट्रैक करने में मदद करती है। स्टेप्स काउंट करना, डिस्टेंस और कैलोरी बर्न सभी का ब्यौरा रखती है।डिस्प्ले:इसका डिस्प्ले 1.83 इंच का एचडी लार्ज टच स्क्रीन डिस्प्ले है। इसमें स्मूद स्वाइप की सुविधा है। साथ ही विजन एकदम क्लियर है। कंपनी का दावा है कि धूप में भी ये स्क्रीन एकदम क्लियर नजर आती है।हेल्थ का ख्याल:यह वॉच रियल टाइम में हार्ट रेट मापने का काम करती है। साथ ही ब्लड ऑक्सीजन ट्रैक करती है। यह IP68 रेटिंग के साथ आती है जो इसे वॉटर रेस्सिटेंट बनाती है। जिम और एक्सरसाइज करने वालों के लिए यह सही विकल्प साबित हो सकती है। इसके अलावा इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप और फेसबुक की नोटिफिकेशन्स को भी यह वॉच सपोर्ट करती है।चार्जिंग:कंपनी के अनुसार, Fire-Boltt Ninja 3 100 फीसद तक करीब 3 घंटे में चार्ज हो जाती है। इसका चार्जर 3.7V से 5V एडप्टर के साथ आता है। 20 मिनट में इसकी बैटरी इतनी चार्ज हो जाती है कि यह 30 से 40 मिनट चल सकती है।