Infinix की तरफ से एक सबसे कम कीमत में स्मार्ट टीवी को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। जी हां, Infinix की 32 इंच स्मार्ट टीवी को फ्लिपकार्ट से मात्र 1,199 रुपये में खरीद पाएंगे। अगर आप 32 इंच स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं, तो शायद इससे सस्ती डील फिर नहीं मिलेगी। क्योंकि आज के वक्त में 1,199 रुपये में हेडफोन भी अच्छा नहीं आता है।कीमत और ऑफरInfinix की 32 इंच स्मार्ट टीवी की कीमत 16,999 रुपये है। लेकिन 51 फीसद डिस्काउंट के बाद फ्लिपकार्ट पर Infinix 32 inch Smart TV को मात्र 8,199 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। इस टीवी की खरीद पर 7000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। मतलब अगर आपके पास पुरानी स्मार्ट टीवी है, तो उसे वापस देकर 7000 रुपये के डिस्काउंट ऑफर का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके बाद टीवी की कीमत 1,199 रुपये रह जाती है। टीवी को DBS बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीद पर 10 फीसद का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही टीवी को 402 रुपये मंथली ईएमआई पर खरीदा जा सकेगा। इस टीवी को फ्लिपकार्ट बिग बचत धमाल सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। यह सेल आज रात 12 बजे तक लाइव रहेगी। टीवी खरीद पर 7 दिनों की रिप्लेसमेंट पॉलिसी दी जा रही है। मतलब अगर टीवी पसंद नहीं आती है, तो उसे 7 दिनों में वापस करके पैसे वापस ले सकेंगे।Samsung लाया 12 लाख का Smart TV, यहां जानें फीचर्सस्पेसिफिकेशन्सInfinix 32 inch Smart TV में Prime Video और Youtube ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही यह टीवी Linux ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट के साथ आती है। इसमें 1366 x768 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है। इसका साउंड आउटपुट 20 W है। जबकि रिफ्रेश रेट सपोर्ट 60 Hz है।