120W की चार्जिंग स्पीड वाला Xiaomi 13T Pro होगा लॉन्च, लीक हुए कई फीचर्स – xiaomi 13t pro specifications leaked check expected details

Xiaomi 13T Pro को जल्द ही मार्केट में Xiaomi 13T के साथ लॉन्च किया जाएगा। यह फोन Xiaomi 12T Pro का सक्सेसर होगा। इस फोन को हाल ही में सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। इसके साथ ही कई रिपोर्ट्स में फोन की कीमत को लेकर भी डिटेल्स दी गई हैं। अब एक नई खबर के अनुसार, फोन का डिजाइन और स्पेक्स की डिटेल्स भी लीक हुई हैं।एक टिप्सटर ने Xiaomi 13T Pro की डिटेल्स लीक की हैं जिसमें फोन का डिजाइन दिखा गया है। फोन में लीची लेदर बैक वेरिएंट और ग्लास डिजाइन फिनिश दोनों विकल्प दिए जा सकते हैं। फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दिया जाएगा जो Leica पर आधारित होंगे। इसमें एक एलईडी फ्लैश यूनिट दी जा सकती है। फोन का फ्रंट कैमरा होल-पंच डिस्प्ले के तहत दिया जा सकता है।Xiaomi 13T Pro में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसमें 16 जीबी तक रैम और टीबी तक स्टोरेज दी जा सकती है। फोन को ब्लैक, ग्रीन और पर्पल कलर में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। इसमें 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है। साथ ही इसकारिफ्रेश रेट 144Hz है। पीक ब्राइटनेस लेवल 2600 निट्स, PWM डिमिंग रेट 288Hz और HDR10+ सपोर्ट जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।Xiaomi 13T Pro में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX707 प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। वहीं, अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल ओमनीविजन OV138 सेंसर और 50 मेगापिक्सल का ओमनीविजन OVSOD दिए जाने की उम्मीद है। फोन में 20 मेगापिक्सल का Sony IMX596 सेंसर दिए जाने की उम्मीद है।इस फोन में 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दिए जाने की उम्मीद है। फोन के साथ IP68 रेटिंग दी गई है। Xiaomi 13T Pro की कीमत EUR 799 (लगभग 71,000 रुपये) हो सकती है।