नई दिल्ली। भारत में Realme C55 को लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन को बजट रेंज में लॉन्च किया गया है। इसमें 6.72 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। साथ ही 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस फोन में कंपनी ने कई ऐसे फीचर्स दिए हैं जो बजट के हिसाब से काफी अपग्रेडेड हैं। इस फोन में 16 जीबी तक की डायनेमिक रैम दी गई है। चलिए जानते हैं Realme C55 की कीमत और फीचर्स।Realme C55 की कीमत:इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। इसे realme.com और Flipkart पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया गया है। यह 27 मार्च तक प्री-ऑर्डर पर रहेगा। इसके साथ बैंग ऑफर्स दिए जा रहे हैं जिसमें कंपनी की वेबसाइट पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट और फ्लिपकार्ट पर एक्सचेंज के साथ 1,000 रुपये का डिस्काउंट शामिल है। इसकी सेल 28 मार्च दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसके साथ भी बैंक ऑफर्स के तहत 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह ऑफर 28 मार्च से 31 मार्च तक रहेगा।Realme C55 के फीचर्स:फोन 7.89 मिमी पतला है। इसका वजन 189.5 ग्राम है। फोन के डिजाइन में पॉलीकार्बोनेट से बना है। इसमें मैट-फिनिश फ्रेम दिया गाय है। यह ड्यूल टोन फिनिश के साथ आता है। इसमें 6.72 इंच का फुल एचडी प्लस एलसीडी पैनल दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। यह फोन मीडियाटेक हीलियो G88 SoC से लैस है। इसमें 8 जीबी तक की LPDDR4X रैम और 128 जीबी तक की EMMC 5.1 स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Realme C55 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका पहला सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है। यह फोन Realme UI 4.0 पर काम करता है जो एंड्रॉइड 13 पर आधारित है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Realme C55 में 5G कनेक्टिविटी की कमी है। इसमें 4G/LTE नेटवर्क के लिए दो नैनो सिम स्लॉट दिए गए हैं। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W SuperVOOC वायर्ड चार्जर के साथ आती है। पूरे स्पेसिफिकेशन्स को देखें