23 हजार रुपये तक सस्ता मिलेगा Infinix Zero 30 5G, फ्लिपकार्ट पर शुरू हुई सेल – infinix zero 30 5g sale in india check price and specifications

Infinix Zero 30 5G को कुछ ही दिन पहले लॉन्च किया गया था। इस फोन को खरीदने के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। यह फोन Infinix Zero 20 5G का सक्सेसर है। यह फोन मीडियाटेक 8020 प्रोसेसर समेत 12 जीबी तक रैम से लैस है। इस फोन की कीमत 23,999 रुपये है। इसे फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा। चलिए जानते हैं Infinix Zero 30 5G की कीमत क्या है, इसे कहां से खरीदा जा सकेगा और इसके फीचर्स क्या हैं।Infinix Zero 30 5G की कीमत और उपलब्धता:Infinix Zero 30 5G को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। पहला वर्जन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 23,999 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 24,999 रुपये है। इसे गोल्डन हावर और रोम ग्रीन कलर में खरीदा जा सकेगा। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा। Infinix Zero 30 5G की डिलीवरी 8 सितंबर से शुरू होगी। इस फोन के साथ कुछ बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। आइए इनके बारे में भी जानते हैं।Infinix Hot 30 5G| Review | Price | Features| Smartphone Under 15K| 15 हजार रुपये से कम में परफॉर्मेंस कमाल या बेकार?, देखें वीडियोबैंक ऑफर्स की बात करें तो अगर आपके पास Axis बैंक क्रेडिट कार्ड है तो 2,000 रुपये छूट का लाभ ले सकते हैं। वहीं, 23,050 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिाय जाएगा। आप नो कॉस्ट ईएमआई विकल्प का लाभ भी लिया जा सकेगा।Infinix Zero 30 5G के फीचर्स:इस फोन में 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 8020 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी मौजूद है। साथ ही ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसका पहला सेंसर 108MP का है। दूसरा 13MP का और तीसरा 2MP का है। फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।