3000 रुपये से कम की स्मार्टवॉच, 2,999 रुपये में लॉन्च हुई Boult Crown R Pro स्मार्टवॉच, एमोलेड डिस्प्ले से लैस – boult crown r pro launched in india under 3000

भारत का स्मार्टवॉच बाजार काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। कई कंपनियां अपनी स्मार्टवॉचेज लॉन्च कर रही हैं और कीमत के मामले में एक-दूसरे को पछाड़ने की कोशिश कर रही हैं। इस रेस में Boult भी शामिल हैं। Boult ने Crown R Pro स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च कर दी है। एमोलेड डिस्प्ले के साथ आने वाली यह स्मार्टवॉच 3 हजार रुपये से कम है। इस वॉच में 150 से ज्यादा वॉच समेत 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। चलिए जानते हैं Boult Crown R Pro की कीमत और फीचर्स।Boult Crown R Pro की कीमत:इसे 2,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसे फ्रोजन सिल्वर, थंडर ब्लैक और वोल्कैनिक ऑरेंज कलर में खरीदा जा सकेगा। इस रेंज में आपको फायरबोल्ट, बोट, नॉइस आदि के भी विकल्प मिल जाएंगे। अब जानते हैं इस वॉच के फीचर्स।कॉलिंग से लेकर GPS और AMOLED डिस्प्ले तक इनमें हैं सब कुछBoult Crown R Pro के फीचर्स:इसमें कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं। इसमें आप हार्ट रेट सेंसर माप सकते हैं। साथ ही ब्लड प्रेशर मॉनिटर और SpO2 सेंसर उपलब्ध कराया गया है। इसमें माइक और स्पीकर भी दिया गया है। यह जिंक अलॉय मेटेलिक फ्रेम से बनाया गया है। यह रोटेटिंग क्राउन और राउंड डायल के साथ आता है। इसमें 1.43 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 466×466 है।कनेक्टिवि की बात करें तो यह ब्लूटूथ 5.2 से लैस है। इसमें 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं जिनमें क्रिकेट, रनिंग साइक्लिंग, योगा आदि जैसे विकल्प मौजूद हैं। साथ ही 150 से ज्यादा वॉच फेसेज दिए गए हैं। इसमें AI वॉयस असिस्टेंस का सपोर्ट भी दिया गया है।