भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ऑफलाइन मोड में UPI Lite के जरिए ट्रांजेक्शन लिमिट को बढ़ा दिया है। इसके लिए लेनदेन की लिमिट पहले 200 रुपये थी। यह सीमा अब बढ़ाकर 500 रुपये हो जाएगी। बता दें कि UPI लाइट को पहली बार सितंबर 2022 में पेश किया गया था। इस सुविधा के जरिए यूजर्स बिना इंटरनेट के भी लेनदेन कर सकते हैं। इस सुविधा को PhonePe, Paytm और Google Pay पर उपलब्ध कराया जा रहा है।RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट्स में कुछ बदलाव की जरूरत है। ऑफलाइन मोड में यूपीआई लाइट लेनदेन की सीमा 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये हो गई है। इसकी वॉलेट लिमिट 2,000 रुपये है जैसे पहले थी। इस फैसले के बाद यूजर्स बिना इंटरनेट के भी 500 रुपये तक का पेमेंट कर पाएंगे।इसके अतिरिक्त RBI ने AI आधारित सिस्टम का इस्तेमाल कर UPI पर कॉन्ट्रोवर्शियल पेंमेंट्स इनेबल करने की बात कही है। यूजर्स को जल्द ही पेमेंट करने के लिए AI पावर्ड सिस्टम इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा। हालांकि, इसकी डिटेल्स अभी तक नहीं बताई गई हैं।इसके अलावा, आरबीआई ने UPI Lite ऑन-डिवाइस वॉलेट के जरिए नियर फील्ड कम्युनिकेशन (एनएफसी) तकनीक का इस्तेमाल करके यूपीआई पर ऑफलाइन पेमेंट करने की घोषणा की है। इस फीचर के जरिए यूजर्स UPI के जरिए उन क्षेत्रों से भी पेमेंट कर पाएंगे जहां पर इंटरनेट उपलब्ध नहीं होता या फिर नेटवर्क नहीं होता है।पिछले महीने, Google Pay ने अपने प्लेटफॉर्म पर नई UPI लाइट सर्विस लॉन्च की थी। Google Pay पर UPI लाइट सर्विस के जरिए लेनदेन के लिए UPI पिन की आवश्यकता नहीं होगी। यह काम एक टैप में किया जा सकेगा। इसे ऑफलाइन मोड में भी एक्सेस किया जा सकता है।