नई दिल्ली। Budget 2022: भारत में 5जी सर्विस का इंतजार करने वालों के लिए बहुत बड़ी खबर है। क्योंकि भारत में 5जी सर्विस कब शुरू होगी?, इसका जवाब मिल गया है। जी हां, भारत में 2022-23 में 5जी मोबाइल सर्विस शुरू की जाएंगी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट की पेशकश के दौरान ये बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि भारत को 2023 की शुरुआत में कमर्शियल 5G सर्विस मिलने शुरू हो जाएंगी।केंद्रीय बजट 2022 पेश करते हुए सीतारमण ने बताया कि सरकार 2022 में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी करेगी, लेकिन 5जी सर्विसेस शुरू 2023 में होगी। बता दें कि मई 2022 तक टेलीकॉम कंपनियों को ट्रायल की परमीशन मिली थी।2025 तक सभी गांवों तक पहुंच जाएगा ऑप्टिकल फाइबरवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ये भी ऐलान किया है कि साल 2025 तक देश के सभी गांवों तक ऑप्टिकल फाइबर पहुंच जाएगा। उन्होंने बताया कि तय वक्त तक गांवों में ऑप्टिकल फाइबर पहुंचाने के लिए पीपीपी के माध्यम से ठेके दिए जाएंगे। बता दें कि गांवों व देश के दूर-दराज के इलाकों तक ऑप्टिकल फाइबर के पहुंच जाने से सस्ते ब्रॉडबैंड और मोबाइल सर्विस के लिए रिसर्च और डिवेलपमेंट को बढ़ावा मिलेगा।5 जी आने से क्या होगा?बता दें कि लंबे समय से भारतीय टेलीकॉम कंपनियां और यूजर 5जी के आने का इंतजार कर रहे थे। 5जी के आ जाने से यूजर्स बेहतर ढंग से अपने 5जी स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके अलावा 5G के आने के देशभर में इंटरनेट यूजर्स को हाई-स्पीड, नेट सर्फिंग और फास्ट वीडियो स्ट्रीमिंग का न्यू एक्सपीरियंस मिलेगा।5जी कितना बदल देगा इंटरनेट की दुनिया?5जी मोबाइल नेटवर्क की नेक्स्ट जनरेशन है, जो यूजर्स को रॉकेट की रफ्तार की तरह नेटवर्क स्पीड देगा, बिना किसी रुकावट के एचडी सर्फिंग देगा. इसके साथ ही बहुत कुछ देगा, जो आपके ऑनलाइन सर्फिंग का अलग एक्सपीरिंयस देगा। 5G सेलुलर सर्विस की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, जिसे आप 4G नेटवर्क का नेक्स्ट वर्जन भी कह सकते हैं। अगर 5जी में इंटरनेट स्पीड की बात करें, तो इसमें आपको 4जी से काफी ज्यादा इंटरनेट स्पीड मिलेगी, जैसे कि 4G की पीक स्पीड जहां 1 GBPS तक की है. वहीं, 5G में ये 20 GBPS यानी 20 जीबी प्रति सेकेंड तक की होगी। 5जी में आप एक हाई डेफ़िनिशन फ़िल्म को महज कुछ मिनटों में डाउनलोड कर सकेंगे।