Moto G54 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी की G सीरीज का नया स्मार्टफोन है। फोन में होल-पंच डिस्प्ले समेत 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट दिया जाएगा। साथ ही 12 जीबी तक की रैम और 6000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। Moto G54 5G की भारत में कीमत क्या है और इसके फीचर्स क्या हैं, आइए जानते हैं।Moto G54 5G की कीमत और उपलब्धता:Moto G54 5G के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। वहीं, 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है। इसे मिडनाइट ब्लू, मिंट ग्रीन और पियर ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। इस फोन को फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा। इसकी सेल 13 सितंबर से शुरू होगी। अगर आप इस फोन को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदते हैं तो 1,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। EMI के तहत हर महीने 668 रुपये देकर फोन को खरीदा जा सकता है।Moto G14 Unboxing Video : 10 हजार में इतने सारे फीचर्स, देखें वीडियो, देखें वीडियोMoto G54 5G के फीचर्स:यह फोन Android 13 पर आधारित My UI 5.0 पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 7020 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 12 जीबी तक की रैम दी गई है। साथ ही 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।Moto G54 5G में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है जो Quad Pixel टेक्नोलॉजी और ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन को सपोर्ट करती है। इसका सेकेंडरी सेंसर 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास, 3.5mm हेडफोन जैक आदि जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह IP52 रेटिंग के साथ आता है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 33W TurboPower फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।