6999 में लावा ने 6GB रैम के साथ Lava Yuva 2 किया लॉन्च, खराब होने पर घर पर मिलेगी फ्री सर्विस

बजट सेगमेंट में लावा ने अपने नए स्मार्टफोन Yuva 2 को मात्र 6999 रुपये में लॉन्च कर दिया है। युवा 2 में यूनिसॉक T606 ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ 3GB रैम और UFS 2.2 64GB स्टोरेज दी गई है। इसमें 3GB वर्चुअल रैम को एक्सपैंड किया जा सकता है।स्मूद एक्सपीरियंस उपलब्ध कराने के लिए युवा 2 को 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ लावा की नई ‘SINK’ डिस्प्ले के साथ लाया गया है। SINK डिस्प्ले हाई स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और लो बेजल्स के साथ आता है। लावा के दूसरे स्मार्टफोन्स की तरह ही Yuva 2 आकर्षक डिजाइन के साथ प्रीमियम ग्लास बैक फिनिश के साथ आता है। फोन तीन कलर्स- ग्लास ब्लू, ग्लास लैवेंडर और ग्लास ग्रीन में उपलब्ध है।Yuva 2 में 13MP का ड्यूल AI रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा स्क्रीन फ्लैश के साथ दिया गया है। इसके साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है। इसमें कॉल रिकॉर्डिंग और नॉइस कैंसलेशन के लिए ड्यूल माइक्रोफोन्स भी दिए गए हैं। फोन में 5000mAh की बैटरी और टाइप-सी 10W चार्जर मौजूद है।LAVA Yuva 2 Pro: 9 हजार में मिल रहा iPhone जैसे कैमरा वाला फोनफोन फिलहाल एंड्रॉइड 12 पर रन करता है और यूजर्स को क्लीन और ब्लॉटफ्री एंड्रॉइड एक्सपीरियंस डिलीवर करेगा। कंपनी ने एक एंड्रॉइड अपग्रेड और 2 साल तक हर तिमाही सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा किया है। बेहतर आफ्टर-सेल्स एक्सपीरियंस के लिए उपभोक्ताओं को घर पर फ्री सर्विस भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अंतर्गत उपभोक्ताओं को डोरस्टेप पर ही सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उपभोक्ता इस सेवा का लाभ वारंटी पीरियड के दौरान उठा सकते हैं। घर से ही इस सेवा का लाभ उठाने के लिए इस साइट पर जाएं: https://www.lavamobiles.com/lava_service_at_home/