7 अगस्त को आएगा फोन, कैमरा से लेकर बैटरी तक के स्पेक्स हैं तगड़े

सैमसंग 7 अगस्त 2023 को भारत में अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी F34 5G लॉन्च करने वाला है। सैमसंग की F सीरीज बेहतरीन कैमरा एक्सपीरियंस डिलीवर करने के लिए पॉपुलर है। इसके सीरीज के लेटेस्ट एडिशन में 50MP नो शेक कैमरा, 120hz सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ 6000mAh बैटरी जैसे फीचर्स हैं।गैलेक्सी F34 5G में 50MP (OIS) नो शेक कैमरा दिया जाएगा। इसमें यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया गया Nightography फीचर भी दिया जा रहा है। यह अब तक फ्लैगशिप सीरीज में ही मिलता रहा है लेकिन अब गैलेक्सी F34 5G, में भी दिया जा रहा है। फोन स्पोर्ट फन मोड को भी सपोर्ट करेगा जिसमें 16 अलग-अलग इनबिल्ट लेंस इफेक्ट मिलते हैं। स्मार्टफोन में सिंगल टेक फीचर भी दिया गया है जो एक शॉट में 4 वीडियोज तक और 4 फोटोज ले सकता है।Samsung Galaxy F54 5G Review: कैसा है ये फोन, खरीदने से पहले जान लेंडिस्प्ले: F34 5G में 6.5” इंच का FHD+ सुपर एमोलेड 120Hz डिस्प्ले दिया गया है। इसका डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। विजन बूस्टर टेक्नोलॉजी के साथ और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ यूजर्स को अच्छा व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा। F34 5G बिंज-वॉचर्स को ब्लू-लाइट प्रोटेक्शन देता है जिससे बिना चिंता के कंटेंट एन्जॉय किया जा सकेगा।बैटरी: गैलेक्सी F34 5G में 6000mAh की बैटरी दी जाएगी। लंबे समय तक ब्राउजिंग सेशंस और बिंज-वॉचिंग के लिए इसकी बैटरी 2 दिनों तक आपका साथ निभाएगी, ऐसा कंपनी का दावा है।डिजाइन: F34 5G में प्रीमियम गैलेक्सी डिज़ाइन दिया जाएगा। फोन दो कलर्स- इलेक्ट्रिक ब्लैक और मिस्टिक ग्रीन में आएगा।