Redmi 12 सीरीज के 4G और 5G वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इनकी शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है। Redmi 12 4G वेरिएंट में मीडियाटेक हेलियो जी88 प्रोसेसर और Redmi 12 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 चिपसेट दिया गया है। चलिए जानते हैं Redmi 12 सीरीज के दोनों वेरिएंट्स के बारे में।Redmi 12 4G, Redmi 12 5G की भारत में कीमत:सबसे पहले बात करते है Redmi 12 4G की। इसका 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 8,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। इसके साथ बैंक ऑफर्स समेत 1,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट उपलब्ध कराया जाएगा। इसे जेड ब्लैक, मूनस्टोन सिल्वर और पेस्टल ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा।Redmi 12 5G की बात करें तो इसका 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 10,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है। इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। इसके साथ बैंक ऑफर्स और लॉयल्टी डिस्काउंट दिाय जाएगा। इन फोन्स को 4 अगस्त दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, Mi Home, Amazon, Flipkart और Xiaomi पार्टनर रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकेगा।Redmi 12C Review: बजट स्मार्टफोन्स की रेस में क्या Redmi 12C बन पाएगा नंबर वन?Redmi 12 4G, Redmi 12 5G के फीचर्स:Redmi 12 के दोनों वेरिएंट में 6.79 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2460 है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। यह एंड्रॉइड 13 पर आधारित MIUI 14 पर काम करता है। Redmi 12 4G में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो G88 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है।Redmi 12 5G की बात करें तो यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 SoC से लैस है। इसमें 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है। इनकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।Redmi 12 4G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। Redmi 12 5G की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी रियर सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।Redmi 12 सीरीज के फोन में 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई हाै। 4जी और 5जी कनेक्टिविटी के अलावा, यह फोन वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, वी5.0, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी के साथ आता है। इनमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।