नई दिल्ली। गर्मियों के मौसम में एसी और कूलर से ही राहत मिलती है। जी हां, इस समय गर्मी काफी पड़ रही है और आप इससे राहत पाने के लिए कोई नया एसी या कूलर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको मार्केट में मौजूद कुछ बेस्ट ऑप्शन की जानकारी दे रहे हैं। बता दें कि हाल ही में कंपनी ने इन लेटेस्ट मॉडल्स को लॉन्च किया है। इनमें Haier CleanCool AC, Voltas Maha Adjustable Inverter AC, Panasonic Connected AC, Voltas Fresh Air Cooler, Thomson Air Cooler, Haier UV Clean Pro, TCL Smart AC, Samsung 2021 AC और LG 5-in-1 Convertible AC शामिल हैं। तो आइए जानते हैं इन AC और कूलर्स के बारे में।सालों साल चलेगा आपका AC! कभी नहीं होगा खराब, अगर इन Tips को करेंगे फॉलोHaier CleanCool AC:Haier ने CleanCool AC को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है जो कि सभी मौसम के हिसाब से गर्म और ठंडी हवा प्रदान करता है। फीचर्स की बात की जाए तो Haier HSU18CH-TFW3B (INV) AC में ट्रिपल इंवर्टर प्लस टेक्नोलॉजी दी गई है जो कि तापमान को खुद एडजस्ट करता है। पावर सेविंग के लिए यह 3 स्टार रेटिंग से लैस है। कीमत की बात की जाए तो Haier CleanCool AC रेंज की शुरुआती कीमत 69,990 रुपये है।Voltas Maha Adjustable Inverter AC:Voltas ने Maha-Adjustable Inverter AC को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है जो कि फ्लेक्सिबल एयर कंडीशनिंग प्रदान करता है। इसमें यूजर्स को कई ऑप्शन का चयन करने का मौका मिलता है। इस नई AC रेंज में ग्राहक 0.75 टन, 1 टन, 1.2 टन, 1.5 टन और 2 टन मॉडल मिलते हैं। आप अपने कमरे की गर्मी और लोगों की संख्या के हिसाब से बेस्ट विकल्प चुन सकते हैं। कीमत की बात की जाए तो इसकी शुरुआती कीमत 69,990 रुपये है।फटाफट करना है ट्रेन टिकट बुक तो अपनाएं यह तरीका, 12% तक डिस्काउंट के साथ मिनटों में ऐसे करें बुकिंगPanasonic Connected AC:इसकी शुरुआती कीमत 35,990 रुपये है। अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI एनेबल मिराई IoT प्लेटफॉर्म के तहत कंपनी ने अपनी पहली AC रेंज लॉन्च की है। यह एसी वीकेंड और वीकडेज के दिनों में अलग-अलग टेंप्रेचर प्रदान करने के साथ-साथ कस्टमाइज स्लीप मोड की पेशकश भी करता है।Voltas Fresh Air Coolers:Voltas ने हाल ही में Fresh Air Coolers लॉन्च किए थे जो कि कई टैंक क्षमता में हैं। 5 सब कैटेगरी वाले ये कूलर रूम एयर कूलर, डेजर्ट कूलर, टावर कूलर, विंडो कूलर और पर्सनल कूलर में हैं। फीचर्स की बात की जाए तो कूलर में स्मार्ट ह्यूमिडिटी कंट्रोलर, हनीकॉम्ब पेंडिंग, टर्बो एयर थ्रो, मॉस्किटो कंप्लेंट दिए गए हैं। इसकी कीमत की जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। Thomson Air Cooler:Thomson ने हाल ही में भारतीय बाजार में एयर कूलर सेगमेंट में एंट्री की है। कंपनी विंडो और डेजर्ट दोनों ही प्रकार के एयर कूलर प्रदान कर रही है। कंपनी ने हाल ही में तीन मॉडल लॉन्च किए हैं, जिनमें एक विंडो कूलर और दो डेजर्ट कूलर हैं। कीमत की बात की जाए तो विंडो कूलर की कीमत 5,999 रुपये है। वहीं, CPD70 डेजर्ट कूलर की कीमत 7,999 रुपये है और CPD90 डेजर्ट कूलर की कीमत 9,499 रुपये है।Haier UV Clean Pro Smart AC with Voice Support:Haier ने Haier UV Clean Pro Smart AC with Voice Support को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। फीचर्स की बात की जाए तो इस नए AC में UVC स्टरलाइजेशन, UV क्लीन प्रो समेत दमदार फीचर्स दिए गए हैं। इस एसी के साथ कंपनी कंप्रेसर पर 12 साल की वारंटी देती है। Haier HSU18F-UVSW4B (INV) की क्षमता 1.5 टन है। पावर सेविंग के लिए इस एसी में BEE 4 स्टार दिए गए हैं। इसकी शुरुआती कीमत 66,500 रुपये है।TCL Smart AC:TCL ने हाल ही में हेल्दी स्मार्ट AC Ocarina सीरीज को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। यह स्मार्ट एसी B.I.G Care और UVC स्टरलाइजेशन प्रो से लैस है जो कि 98.66 प्रतिशत तक बैक्टीरिया को खत्म करता है। AC रेंज दावा करती हैं कि वह कूलिंग प्रदान के साथ सेफ्टी भी प्रदान करती है। कीमत की बात की जाए तो TCL Smart AC रेंज की शुरुआती कीमत 33,990 रुपये है।Samsung 2021 AC:Samsung ने एसी की 2021 रेंज भारतीय बाजार में लॉन्च की है। फीचर्स की बात की जाए तो इसमें विंड फ्री एसी के साथ एनहैंस्ड स्मार्ट कंट्रोल, PM 1.0 फिल्टर, कंवर्टिबल 5 इन 1 इन्वर्टर AC के साथ ट्राई केयर फिल्टर, हॉट और कोल्ड इन्वर्टर एसी है। कंपनी इन्वर्टर AC के कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी देती है और इसकी शुरुआती कीमत 36,990 रुपये है।LG 5-in-1 Convertible AC:LG ने DualCool 5-in-1 कन्वर्टिबल एसी की 2021 रेंज भारतीय बाजार में लॉन्च की है। फीचर्स की बात की जाए तो इनमें UV नेनो स्टरलाइजेशन, HD फिल्टर के साथ एंटी वायरस प्रोटेक्शन, डेडीकेटेड एयर प्यूरिफिकेशन और Wi-Fi सपोर्ट मिलते हैं। स्प्लिट एसी की शुरुआती कीमत 39,990 रुपये और विंडोज एसी शुरुआती कीमत 36,990 रुपये है।