एयरटेल की तरफ से एक नए डेटा पैक लॉन्च किया गया है। जैसा कि नाम से मालूम है कि यह एक डेटा प्लान है। मतलब इसमें कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा नहीं मिलेगी। यह प्लान खासकर उन लोगों के लिए है, जो ज्यादा इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे यूजर्स के लिए एयरटेल ने 99 रुपये में 30GB डेटा प्लान पेश किया है।एयरेटल 99 रुपये वाला प्लानएयरटेल के नए 99 रुपये वाले डेटा पैक प्लान में एक दिन की वैधता मिलती है। इस प्लान में एक दिन के लिए अनलिमिटेड डेटा मिलता है। मतलब अगर आपको किसी दिन ज्यादा डेटा की जरूरत हैं, तो आप एयरटेल के 99 रुपये वाले प्लान का लुत्फ उठा सकते हैं। इस प्लान में आप 24 घंटे के भीतर अधिकतम 30 जीबी डेटा का लुत्फ उठा पाएंगे। वही 30 जीबी से ज्यादा डेटा के इस्तेमाल के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64kbps रह जाएगी। इस प्लान में वॉइस कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा नहीं मिलती है।Infinix Hot 30 5G| Review | Price | Features| Smartphone Under 15K| 15 हजार रुपये से कम में परफॉर्मेंस कमाल या बेकार?, देखें वीडियोउठा पाएंगे 5G डेटा का लुत्फएयरटेल की तरफ से यूजर्स को अनलिमिटेड 5जी डेटा भी ऑफर किया जा रहा है। मतलब अगर आप 5G डेटा नेटवर्क वाले एरिया में रहते हैं, और आपके पास 5G स्मार्टफोन मौजूद हैं, जिसमें 5G नेटवर्क सपोर्ट का अपडेट दिया गया हैं, तो आप अनलिमिटेड 5G डेटा का लुत्फ उठा सकते हैं। सबसे अच्छा है कि 99 रुपये की तरह 5G डेटा के इस्तेमाल को लेकर कोई कैपिंग की सुविधा नहीं है।एयरटेल डेटा पैक99 रुपये की तरह एयरटेल की ओर से 98 रुपये में एक डेटा पैक ऑफर किया जाता है, जो कि एयरटेल विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। वही 181 रुपये वाले प्लान में 30 दिनों के लिए रोजाना 1GB डेटा ऑफर किया जाता है। वही 19 रुपये वाले प्लान में 1 दिन के लिए 1GB डेटा ऑफर किया जाता है।