Airtel यूजर्स के लिए खुशखबरी! 250 रुपये में सालभर के लिए डेली 2GB डेटा और अनलिमिटेड Calling – airtel 2999 vs airtel 265 plan with free data and calling

नई दिल्ली। अगर आप एयरटेल यूजर्स हैं और आप एनुअल और मंथली रिचार्ज प्लान को लेकर कंफ्यूज है कि आखिर आपको कौन सा प्लान रिचार्ज कराना चाहिए? क्यों कि एनुअल प्लान काफी महंगे आते हैं। जबकि मंथली प्लान सस्ते होते हैं। लेकिन जब पूरे साल की वैधता का कैलुकेशन करें, तो एनुअल प्लान अच्छा होता है। साथ ही एनुअल प्लान के रिचार्ज में मंथली प्लान से कम खर्च आता है। एयरटेल का 2999 प्लान Airtel के 2999 रुपये वाले प्लान में 365 दिन यानी पूरे साल की वैधता ऑफर की जाती है। इस प्लान में मंथली खर्च करीब 250 रुपये आता है। हालांकि अगर बेनिफिट्स की बात करें, तो एयरटेल के 265 रुपये वाले मंथली प्लान के मुकाबले मंथली 250 खर्च वाले एनुअल प्लान में ज्यादा डेटा के साथ कई अन्य एक्स्ट्रा सुविधाएं दी जाती है। एयरटेल का 2999 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा ऑफर किया जता है। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा डेली 100 फ्री SMS दिए जाते हैं। एयरटेल का 265 रुपये वाला प्लान Airtel के 265 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैधता ऑफर की जाती है। इस प्लान में डेली 1 जीबी डेटा दिया जा रहा है। साथ ही ऐप एक्सक्लूसिव 2 जीबी डेटा कूपन दिया जाता है। इसके अलावा HelloTunes और Wynk Music का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है। कॉलिंग के लिए अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी मिनट्स दिए जाते हैं। साथ ही डेली 100SMS की सुविधा दी जाती है। कौन सा प्लान है बेस्ट एयरटेल के 2999 रुपये वाले एनुअल प्लान के मुकाबले 265 रुपये वाले मंथली प्लान में करीब 11 माह की वैधता मिलती है। साथ ही 180 रुपये ज्यादा खर्च आता है। मतलब मंथली प्लान में 180 रुपये ज्यादा देकर भी सालभर के रिचार्ज में कम फायदे दिए जाते हैं।