Airtel Recharge Plans: टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने प्रीपेड यूजर्स को झटका देते हुए अपने सस्ते रीचार्ज प्लान्स को बंद कर दिया है, इन प्लान्स की कीमत 179 रुपये (Airtel 179 Plan) और 279 रुपये (Airtel 279 Plan) है। आइए आपको बताते हैं कि इन प्लान्स के साथ क्या-क्या फायदे यूजर्स को दिए जाते थे। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इन दोनों ही प्लान्स को एयरटेल की आधिकारिक वेबसाइट से भी हटा लिया गया है, इस बात की सबसे पहले जानकारी ऑनलीटेक ने दी है।Airtel 179 Plan Details179 रुपये वाले इस Airtel Plan के साथ यूजर्स को 2 जीबी डेटा, 28 दिनों की वैलिडिटी और 300 एसएमएस दिए जाते थे, साथ ही अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की भी सुविधा थी। इतना ही नहीं, यूजर्स को इस प्लान के साथ 2 लाख रुपये का Bharti AXA life insurance का फायदा भी मिलता था।लूट लो Flipkart पर गजब का ऑफर! सिर्फ 1 रुपये में घर लाएं Google Nest Mini स्मार्ट स्पीकर, जानें कैसेAirtel 279 Plan Details279 रुपये वाले इस Airtel prepaid recharge plan के साथ यूजर्स को हर दिन 1.5 जीबी डेटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस दिए जाते थे, इस प्लान की वैधता 28 दिनों की थी। इतना ही नहीं, यह प्लान 4 लाख की कीमत वाला HDFC life insurance का भी फायदा प्रदान करता था।अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान के साथ Shaw Academy का चार हफ्तों का फ्री ऑनलाइन कोर्स, विंक म्यूजिक और Airtel Xstream का भी फायदा दिया जाता था।देखते ही करेगा रीचार्ज का मन! आया Jio का सबसे धमाकेदार प्लान, 1095GB डेटा, फ्री कॉलिंग और भी बहुत कुछAirtel 456 Planयाद दिला दें कि हाल ही में एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए 456 रुपये वाला एक नया प्लान भी उतारा है, यह प्लान Jio 447 Plan को कड़ी टक्कर देता है। इस लेटेस्ट एयरटेल प्लान के साथ यूजर्स को क्या-क्या बेनिफिट्स ऑफर किए जा रहे हैं, इस बात की विस्तार से जानकारी चाहते हैं तो यहां क्लिक कर पूरी खबर पढ़ सकते हैं।