हाइलाइट्स:Airtel-Jio-Vi के वर्क फ्रॉम होम पैक्स500 रुपये से कम में कई विकल्प उपलब्धआज ही कराएं रिचार्जनई दिल्ली। इस महामारी ने हमें घर से काम करने को लेकर मजबूर कर दिया है। वर्क फ्रॉम होम के कल्चर ने यूजर्स के डाटा खपत को भी बढ़ा दिया है। यूजर्स की इसी जरुरत को देखते हुए टेलिकॉम कंपनियों ने कई ऐसे प्लान्स पेश किए थे जिनकी कीमत भी कम थी और जो ज्यादा डाट बेनिफिट के साथ भी आते हैं। अगर आपको भी एक बढ़िया वर्क फ्रॉम होम प्लान चाहिए तो यहां हम आपको Airtel, Vodafone और Reliance Jio के कुछ जबरदस्त प्लान्स की जानकारी रहे हैं जो आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। यहां जो भी प्लान हमने दिए हैं उनकी कीमत 500 रुपये कम हैं।BSNL के आगे फेल हुए Jio-Airtel, 5GB डेली डाटा-कॉलिंग-SMS समेत कंपनी इस प्लान में दे रही बेहतर बेनिफिट्सAirtel के प्लान्स:Airtel ने खासतौर से वर्क फ्रॉम होम के लिए तो कोई पैक पेश नहीं किया है लेकिन कंपनी के पोर्टफोलियो में कुछ और प्लान्स हैं जो बेहतर बेनिफिट्स के साथ आते हैं। 398 रुपये के प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाती है। साथ ही प्रतिदिन 3 जीबी डाटा दिया जाता है। साथ ही एसएमएस बेनिफिट भी उपलब्ध कराया जाता है। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। अगर आप अतिरिक्त डाटा रिचार्ज कराने का प्लान कर रहे हैं तो आप 401 रुपये वाला प्लान रिचार्ज करा सकते हैं। इसमें 28 दिनों के लिए 30 जीबी डाटा दिया जाता है। एक 456 रुपये का प्लान भी है जिसमें यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। साथ ही 50 जीबी डाटा भी दिया जाता है। इसकी वैधता 60 दिन की है। इसमें Prime Mobile Edition का फ्री ट्रायल और Airtel Xstream Premium का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। वहीं, 448 रुपये के प्लान में यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। साथ ही 3 जीबी डाटा प्रतिदिन भी दिया जाता है। इसकी वैधता 28 दिन की है। इसमें Prime Mobile Edition का फ्री ट्रायल और Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।स्मार्टफोन पर लेना है फ्री गेमिंग का मजा तो अभी डाउनलोड करें ये 5 मजेदार गेम्स, स्पोर्ट्स लवर्स के लिए हैं बेस्टReliance Jio के प्लान्स:कंपनी ने वर्क फ्रॉम होम प्लान्स की एक अलग कैटेगरी पेश की है। इसमें तीन प्लान्स शामिल हैं। पहला 151 रुपये का प्लान है जिसके साथ 30 जीबी डाटा दिया जा रहा है। वहीं, दूसरा 201 रुपये का प्लान है जिसके साथ 40 जीबी डाटा दिया जा रहा है। तीसरा 251 रुपये का प्लान है जिसके साथ 50 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इनमें किसी तरह के अन्य बेनिफिट्स नहीं दिए गए हैं। डाटा वाउचर्स की बात करें तो कंपनी 101 रुपये, 51 रुपये, 21 रुपये और 11 रुपये में क्रमश: 12जीबी, 6जीबी, 2जीबी और 800एमबी डाटा कॉलिंग मिनट्स के साथ दिए जाते हैं।Vodafone के प्लान्स:449 रुपये के प्लान में यूजर्स को 4 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। यह डबल डाटा ऑफर का हिस्सा है। इसकी वैधता 56 दिन की है। इसमें वीकेंड डाटा रोलओवर दिया जा रहा है। किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जा रही है। यही बेनिफिट्स 299 रुपये के प्लान में भी दिए जा रहे हैं लेकिन इसकी वैधता 28 दिन है।401 रुपये के प्लान में यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जा रही है। साथ ही 3 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। इसमें 16 जीबी डाटा अतिरिक्त भी दिया जा रहा है। साथ ही 1 साल के लिए disney+ hotstar vip का सब्सक्रिप्शन भी दिया ज रहा है। इसमें वीकेंड डाटा रोलओवर दिया जा रहा है। 405 रुपये के प्लान में यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जा रही है। साथ ही 90 जीबी डाटा दिया जा रहा है। साथ ही 1 साल के लिए zee5 premium का सब्सक्रिप्शन भी दिया ज रहा है। इसमें वीकेंड डाटा रोलओवर दिया जा रहा है। दोनों प्लान्स की वैधता 28 दिन की है।खो गया है PAN कार्ड तो घबराएं नहीं, इस तरह अभी ऑनलाइन डाउनलोड करें E-PAN, बेहद आसान है प्रोसेस398 रुपये के प्लान में यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जा रही है। साथ ही 3 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। इसमें वीकेंड डाटा रोलओवर दिया जा रहा है। इसकी वैधता 28 दिन की है। वहीं, 447 रुपये के प्लान में 60 दिन की वैधता के साथ 50 जीबी डाटा दिया जा रहा है। वहीं, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जा रही है।