Airtel New Prepaid Plans And Offer:Airtel लाया दो नए Prepaid Plan, 489 और 509 में मिलेगी Unlimited Calling, Data

नई दिल्ली। Airtel रिचार्ज प्लान्स की वजह से हमेशा चर्चा में रहता है। हाल ही में Airtel ने 99 रुपए वाले प्लान की कीमत में 57% बढ़ोत्तरी की थी। इसके बाद आपको Airtel का नंबर जारी रखने के लिए कम से कम 155 रुपए का रिचार्ज करवाना होगा। ये कीमत आठ शहरों में बढ़ाई गई थी। इसमें कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश पश्चिम का नाम शामिल था। अब Airtel ने नए Prepaid Plans लॉन्च कर दिए हैं। Airtel 509 Prepaid Plan-Airtel 509 Prepaid Plan में आपको कई सुविधाएं मिलती है। इसमें 300 SMS के साथ Unlimited Calling की सुविधा मिलती है। साथ ही एक महीने के लिए 60GB Data भी दिया जाता है। यानी कुल मिलाकर इस रिचार्ज प्लान में आपको सभी चीजें मिलती हैं। इस प्लान को खरीदने पर आपको Wynk Music Subscription मिलता है। साथ ही ये Hello Tunes, Apollo 24X7 Circle भी ऑफर करता है। Airtel 489 Prepaid Plan-Airtel 489 Prepaid Plan भी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इस प्लान में आपको Unlimited Calling और 300 SMS की सुविधा भी दी जाती है। साथ ही ये प्लान 50GB Data ऑफर करता है। 30 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से 1.5GB रोजाना मिलता है। 509 वाले प्लान की ही तरह इसमें भी आपको Wynk Music का सब्सक्रिप्शन मिलता है। Airtel 155 Prepaid Plan भी इन दिनों काफी चर्चा में है। इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिन की होती है और इसमें 1GB Mobile Data दिया जाता है। इसके साथ ही ये प्लान Unlimited Calling की सुविधा भी देता है। साथ ही इसमें 300SMS की सुविधा भी मिलती है। कम कीमत में ज्यादा ऑफर्स की तलाश कर रहे हैं तो ये प्लान आपके लिए काफी बेहतर साबित हो सकता है। अगर हम इस प्लान को Airtel के सबसे ज्यादा बिकने वाले प्लान्स की लिस्ट में रखें तो भी गलत नहीं होगा।