हाइलाइट्सAirtel लाया 119 रुपये का प्लानकम कीमत में ज्यादा फायदेडाटा और कॉलिंग समेत कई फायदेनई दिल्ली। नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनियां मार्केट में प्रतिस्पर्धा को देखते हुए नए प्लान पेश करती रहती हैं या फिर मौजूदा प्लान में बदलाव करती रहती हैं। देश की तीन निजी सेक्टर की दिग्गज नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनियों ने अपने प्लान्स को लेकर वेबसाइट और ऐप पर भारी बदलाव किया है। इसी प्रकार एयरटेल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए नया प्लान लॉन्च किया है। एयरटेल ने 119 रुपये का प्रीपेड प्लान पेश किया है। यह नया लॉन्च हुए प्लान डाटा बेनिफिट्स समेत काफी कुछ लेकर आता है। इस प्लान में कंपनी मनोरंजन के फायदे भी देती है।50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले realme C25Y को सस्ते में ले आएं घर, प्री-ऑर्डर आज से शुरूAirtel का 119 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: Airtel के 119 रुपये वाला प्रीपेड प्लान में कुल 15GB डाटा मिलता है। अन्य फायदों की बात करें तो इस प्लान में Airtel Xstream ऐप के बेनिफिट्स मिलते हैं। इसमें आपको Hoichoi, ManoramaMax और Eros Now के फायदे मिलते हैं। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान की वैधता मौजूदा प्लान जितनी होती है। हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद 50 पैसे प्रति एमबी चार्ज लगता है।150 रुपये में आने वाले अन्य प्रीपेड प्लान: यह रिचार्ज प्लान स्मार्ट रिचार्ज सेगमेंट में आते हैं। इसके तहत यूजर्स को तीन पैक मिलते हैं:एयरटेल का 49 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: एयरटेल के 49 रुपये वाला प्रीपेड प्लान में 100MB डाटा मिलता है। वॉयस कॉलिंग के लिए इस प्लान में 38.52 रुपये का टॉकटाइम मिलता है। वैधता की बात करें तो 28 दिनों के लिए 2.5 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से कॉलिंग चार्ज लगता है।एयरटेल का 79 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: एयरटेल के 79 रुपये वाला प्रीपेड प्लान में 200MB डाटा मिलता है। वॉयस कॉलिंग के लिए इस प्लान में 64 रुपये का टॉकटाइम मिलता है। वैधता की बात करें तो 28 दिनों के लिए 1 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से कॉलिंग चार्ज लगता है।100 रुपये से कम खर्च में पाओ डेटा-कॉलिंग समेत कई बेनिफ्ट्स, रीचार्ज से पहले देखें Airtel के सस्ते प्लान्सएयरटेल का 128 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: एयरटेल के 128 रुपये वाला प्रीपेड प्लान में कोई डाटा मिलता है। वॉयस कॉलिंग के लिए इस प्लान में कोई टॉक टाइम नहीं मिलता है। वैधता की बात करें तो 28 दिनों के लिए 2.5 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से कॉलिंग चार्ज लगता है। इस प्लान को मौजूदा वैधता को बढ़ाने के लिए लिया जाता है।डाटा सेगमेंट में यूजर्स को 2 प्लान मिलते हैं:एयरटेल का 48 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: एयरटेल के 48 रुपये वाला प्रीपेड प्लान में 3GB डाटा मिलता है। अन्य फायदे मौजूदा प्लान के जैसे होते हैं। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान की वैधता मौजूदा प्लान जितनी होती है। हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद 50 पैसे प्रति एमबी चार्ज लगता है।एयरटेल का 98 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: एयरटेल के 98 रुपये वाला प्रीपेड प्लान में 12GB डाटा मिलता है। अन्य फायदे मौजूदा प्लान के जैसे होते हैं। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान की वैधता मौजूदा प्लान जितनी होती है। हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद 50 पैसे प्रति एमबी चार्ज लगता है।iPhone लवर्स की बल्ले-बल्ले! सस्ते में आपके घर आएगा iPhone 13, खरीद पर मिल रहा 46,120 रुपये तक डिस्काउंटअन्य फायदों वाले प्लान:एयरटेल का 78 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: एयरटेल के 78 रुपये वाला प्रीपेड प्लान में 5GB डाटा मिलता है। अन्य फायदों की बात करें तो इस प्लान में Wynk Music का सब्सक्रिप्शन मिलता है। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान की वैधता मौजूदा प्लान जितनी होती है। हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद 50 पैसे प्रति एमबी चार्ज लगता है।एयरटेल का 89 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: एयरटेल के 89 रुपये वाला प्रीपेड प्लान में 6GB डाटा मिलता है। अन्य फायदों की बात करें तो इस प्लान में Amazon Prime, Wynk Music Access और Free Hello Tunes का सब्सक्रिप्शन मिलता है। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान की वैधता मौजूदा प्लान जितनी होती है। हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद 50 पैसे प्रति एमबी चार्ज लगता है।