देश के सबसे बड़े दूरसंचार ऑपरेटर में से एक और जियो के कट्टर प्रतिद्वंद्वी एयरटेल ने रिलायंस के नए किफायती स्मार्टफोन JioPhone Next का स्वागत किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा, “एयरटेल रिलायंस जियो और गूगल के लो-एंड स्मार्टफोन पहल का स्वागत करता है। हम फीचर फोन के स्मार्टफोन में अपग्रेड करने के हर प्रयास का समर्थन करते हैं ताकि अधिक से अधिक भारतीयों को ऑनलाइन लाया जा सके।क्वालिटी स्मार्टफोन यूजर्स Airtel को प्राथमिकता देते हैंएक जुबानी बयान में एयरटेल ने कहा कि जैसे ही एंट्री-लेवल स्मार्टफोन उपयोगकर्ता सीढ़ी पर चढ़ते हैं, वे एयरटेल के नेटवर्क के लिए जाते हैं। “हमारे अनुभव से पता चला है कि एंट्री-लेवल डिवाइस वाले ग्राहक क्वालिटी स्मार्टफोन (7,000 रुपये से अधिक की कीमत) में अपग्रेड करते हैं, वे एयरटेल के ब्रांड और नेटवर्क के लिए एक मजबूत प्राथमिकता प्रदर्शित करते हैं। लंबे समय में यह वर्ल्ड-क्लास सर्विसेस के साथ क्वालिटी कस्टमर्स पर ध्यान केंद्रित करने की हमारी रणनीति का पूरक है।छा गई Realme! अब लड़के-लड़कियों के लिए ये खास प्रोडक्ट भी बनाएगी कंपनी, जानिए क्या है प्लानएयरटेल क्वालिटी स्मार्टफोन पर आसान फाइनेंसिंग ऑप्शन देगीकंपनी ने आगे कहा कि वह ग्राहकों को क्वालिटी स्मार्टफोन खरीदने के लिए आसान फाइनेंसिंग विकल्प प्रदान करेगी और इसके लिए वह अपने पार्टनर इकोसिस्टम को मजबूत करेगी। एयरटेल ने कहा, “एयरटेल इनोवेटिव फाइनेंसिंग और बंडलिंग ऑफर्स के माध्यम से ग्राहकों के लिए क्वालिटी स्मार्टफोन को सुलभ बनाने के लिए डिवाइस निर्माताओं के साथ काम करना जारी रखेगा। ऐसा करने से, एयरटेल इकोसिस्टम में हमारे सभी पार्टनर्स के प्रयासों को मजबूत करेगा।”Dell के 3 करोड़ डिवाइस पर मंडरा रहा है खतरा, लिस्ट में कुछ लेटेस्ट लैपटॉप भी शामिलएयरटेल स्मार्टफोन ब्रांड्स के साथ साझेदारी कर सकती हैइसका मतलब यह है कि आने वाले दिनों में हम एयरटेल को स्मार्टफोन ब्रांडों के साथ साझेदारी करते हुए देख सकते हैं ताकि खरीदारों को बंडल डेटा प्लान के साथ आसान फाइनेंसिग ऑप्शन प्रदान किया जा सके। Apple iPhones के लिए कंपनी के पास पहले से ही ऐसे प्लान हैं।