हाइलाइट्स:जेफ बेजोस ने छोड़ी कंपनीअपने पद से दिया इस्तीफास्पेस की सैर पर जाएंगे बेजोसनई दिल्ली। जेफ बेजोस तकनीक की दुनिया में एक जाना-माना नाम है। हम सभी इन्हें Amazon के सीईओ के तौर पर जानते हैं। हालांकि, जेफ बेजोस ने Amazon के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद छोड़ दिया है। उनकी जगह एंडी जस्सी ने ली है। एंडी जस्सी ने कई वर्षों तक Amazon वेब सर्विसेज के प्रमुख के रूप में काम किया है। बता दें कि जस्सी को बेजोस का सबसे भरोसेमंद सहयोगी कहा जाता है। जस्सी को पिछले कई वर्षों से इस पद के लिए उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा था। बताया जा रहा है कि जेफ बेजोस Amazon के डेली मैनेजमेंट का हिस्सा रहेंगे।खरीदना है दमदार पावर बैंक लेकिन बजट है कम, ये हैं 10000mAh क्षमता वाले विकल्प, कीमत 699 रु. से शुरूजैसा कि हम सभी जानते हैं कि जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं। अगर 27 वर्ष पहले की स्थिति को देखा जाए तो जेफ बेजोस ने एक गैराज में ऑनलाइन किताबों की दुकान के तौर पर Amazon की शुरुआत की थी। खुद ऑर्डर पैक करना और उन्हें पोस्ट ऑफिसेज तक पहुंचाना, ये सब जेफ बेजोस ने ही किया है। कुछ ही समय में, बेजोस अपनी कंपनी को नई ऊंचाइयों पर ले गए और अलग-अगल कैटेगरीज और बिजनेस का विस्तार किया।इससे पहले फरवरी 2021 में बेजोस ने Amazon के कर्मचारियों को एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने अपने सीईओ के पद से हटने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि वह अब नए प्रोडक्ट्स पर ध्यान देना चाहते हैं। फिर कुछ भावुक कारणों के चलते उन्हें पद से हटने की तारीख को 5 जुलाई चुना। इस तारीख को चुनने के पीछे का कारण जेफ बेजोस ने बताया कि यह वही दिन है जब 27 साल पहले 1994 में Amazon को शुरू किया गया था।क्या आपके पास है Poco X3 Pro? जल्द मिलेगा MIUI 12.5 अपडेट, एक्सपीरियंस हो जाएगा दोगुनाअपने आगे के प्लान्स को लेकर बेजोस ने कहा कि वो अपने Aerospace कंपनी ब्लू ओरिजन जैसे अपने कुछ प्रोजेक्ट पर काम करेंगे। बेजोस 20 जुलाई को 11 मिनट के लिए स्पेस में जाएंगे और फिर पैराशूट के जरिए वेस्ट टेक्सस डेजर्ट में वापस आएंगे।