Amazon OnePlus Community Sale: ग्राहकों के लिए ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर वनप्लस कम्युनिटी सेल का आगाज आज यानी 24 जून से हो गया है और चार दिनों तक चलने वाली यह OnePlus Sale 27 जून तक ही लाइव रहेगी। सेल के दौरान ग्राहकों को प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट के अलावा बैंक ऑफर्स, एक्सचेंज ऑफर्स और बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा मिलेगी। सेल में सिर्फ Smartphones ही नहीं बल्कि OnePlus TV और OnePlus Buds भी छूट के साथ बेचे जा रहे हैं। जो भी ग्राहक वनप्लस प्रोडक्ट को अपग्रेड या फिर नए वनप्लस प्रोडक्ट्स कम कीमत में खरीदना चाहते हैं उनके लिए OnePlus Community Sale में कम दाम में प्रोडक्ट्स खरीदने का एक बढ़िया मौका है। आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि सेल में कौन-कौन से प्रोडक्ट्स को आप छूट के साथ खरीद सकते हैं।Realme Buds Q2: आ गए एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर वाले TWS Earbuds, कम कीमत में 28 घंटे तक की बैटरी लाइफOnePlus Nord CE 5G Price in Indiaकंपनी के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट को 24,999 रुपये के बजाय 23,999 रुपये में खरीद सकते हैं। गौर करने वाली बात यह है कि छूट का फायदा एचडीएफसी बैंक क्रेडिट काई और ईएमआई ट्रांजैक्शन पर मिलेगा। रेड कैबल क्लब मेंबर्स को 1 टीबी की अतिरिक्त स्टोरेज मिलेगी और साथ ही Reliance Jio की तरफ से 6000 रुपये के बेनिफिट्स भी इस फोन के साथ दिए जा रहे हैं।32 inch OnePlus TV Y Series HDइस OnePlus Smart Tv मॉडल को 1000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 15,999 रुपये के बजाय 14,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इस टीवी में बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, गूगल असिस्सटेंट, 64 बिट पावरफुल प्रोसेसर, डॉल्बी ऑडियो के साथ 20 वॉट स्पीकर दिए गए हैं।काम की खबर: भूल गए PAN और Aadhaar Card को लिंक किया था या नहीं? 1 मिनट से भी कम में ऐसे करें चेंकOnePlus 9R 5G Price in India48 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप और Qualcomm Snapdragon 870 5G चिपसेट से लैस इस वनप्लस स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट को 2000 रुपये की छूट के साथ खरीदने का बढ़िया मौका है। डिस्काउंट के बाद इस मॉडल को 37,999 रुपये में खरीद सकेंगे लेकिन छूट का फायदा एचडीएफसी कार्ड पर ही मिलेगा।OnePlus Band Price in Indiaइस Fitness Band में SpO2 मॉनिटरिंग, हार्ट रेट और स्लीप ट्रैकिंग, 13 एक्सरसाइज मोड्स, वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट, Android और iOS कम्पैटिबल है। 500 रुपये की छूट के बाद इस बैंड को 2799 रुपये के बजाय 2299 रुपये में खरीदा जा सकता है।OnePlus 9 Pro 5G Price in Indiaइस OnePlus Mobile फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट को 3,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं लेकिन छूट का फायदा आपको तभी मिलेगा जब आप एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड और ईएमआई के जरिए भुगतान करेंगे।आया रे आया! 32 इंच Realme Full HD TV लॉन्च, डॉल्बी साउंड और 7 डिस्प्ले मोड्स समेत ढेरों खूबियां, जानें कीमतछूट के बाद इस मॉडल को 61,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, इसके अलावा पुराना फोन देने पर 5000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी है लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि एक्सचेंज बोनस आपके पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करता है।OnePlus Buds Z TWS Earbuds Price in Indiaइन इयरबड्स को 491 रुपये की छूट के बाद 3190 रुपये के बजाय 2699 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। 10mm डायनामिक ड्राइवर्स, 20 घंटे की बैटरी, 5 घंटे इयरबड्स और चार्जिंग केस के साथ 15 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। OnePlus TV U1S सीरीज के लेटेस्ट 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच मॉडल्स भी डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। बता दें कि 50 इंच मॉडल को 2,000 रुपये, 55 इंच मॉडल को 3,000 रुपये और 65 इंच मॉडल को 4000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। लेकिन बता दें कि छूट का फायदा एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजैक्शन पर ही मिलेगा।