हाइलाइट्सAmazon Prime का सब्सक्रिप्शन होने जा रहा महंगायूजर्स को अगले हफ्ते से चुकानी पड़ेगी ज्यादा कीमत500 रुपये तक बढ़ जाएगी कीमतेंनई दिल्ली। अगर आप Amazon Prime पर फिल्में देखते हैं तो ये खबर आपके लिए है क्योंकि इस OTT प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन की कीमत 13 दिसंबर से बढ़ने जा रही है। ऐसे में अगर आप 13 दिसंबर के बाद अपने प्लान को रीचार्ज करते हैं तो आपको बढ़ी हुई कीमत चुकानी पड़ेगी। अगर आप 13 दिसंबर से पहले ही अपने एक्सपायर्ड प्लान को रीचार्ज करवा लेते हैं तो आपको बढ़ी हुई कीमतें नहीं चुकानी पड़ेगी। ख़ास बात ये है कि प्लान्स की कीमत तकरीबन 500 रुपये तक बढ़ने जा रही है।नई प्राइज लिस्ट के अनुसार सालाना प्राइम मेंबरशिप की कीमत 500 रुपये ज्यादा बढ़ेगी होगी। इसका मतलब यह है कि सालाना प्लान जिसकी कीमत अब तक 999 रुपये है, 13 दिसंबर के बाद इसके लिए 1499 रुपये खर्च करने होंगे, 329 रुपये की कीमत वाले त्रैमासिक मेंबरशिप प्लान की कीमत 459 रुपये होगी और मासिक योजना जिसकी कीमत वर्तमान में भारत में 129 रुपये है, 179 रुपये की कीमत होगी। मौजूदा प्राइम सदस्य मूल्य वृद्धि से अप्रभावित रहेंगे। हालांकि, प्राइम मेंबर्स को उनकी मौजूदा प्राइम मेंबरशिप खत्म होने के बाद नई कीमत चुकानी होगी।यूथ मेंबरशिप प्लान अब कॉस्टलेस होगा। ये मेंबरशिप 18 से 24 साल के यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं। नई योजना की कीमत अब 749 रुपये है। इन सदस्यताओं में बढ़ोतरी के बजाय उनकी कीमतों में गिरावट देखी जाएगी। यूथ मेंबर ऑफर 499 रुपये में आएगा, जो अब 749 रुपये में आता रहा है। मासिक और त्रैमासिक प्राइम मेंबरशिप क्रमशः 89 रुपये से 64 रुपये और 299 रुपये से 164 रुपये हो जाएगी।