Apple और Samsung की टक्कर में Xiaomi, 26 फरवरी को आ रहा सबसे तगड़ा फोन! जानें खूबियां

नई दिल्ली। स्मार्टफोन इंडस्ट्री में फ्लैगशिप स्मार्टफोन की दुनिया में जंग का दौर जारी है। Apple, Samsung ने सबसे पावरफुल स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। Apple ने पिछले साल सितंबर में iPhone 14 सीरीज को लॉन्च किया था, जिसकी टक्कर में Samsung ने अपनी Galaxy S22 लाइनअप को लॉन्च कर दिया है। इसके बाद अब Xiaomi 13 Pro की लॉन्चिंग होने जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि Xiaomi की तरफ से Samsung और Apple iPhone 14 से सस्ता फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करके इन दोनों कंपनियों को टक्कर दी जाएगी।26 फरवरी को होगी लॉन्चिंग बता दें कि Xiaomi 13 Pro को 26 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। यह कंपनी का लेटेस्ट हाई-एंड स्मार्टफोन होगा, जिसे चीन के बाहर मार्केट में भी जैसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। Xiaomi को चीन में लॉन्च के 2 माह बाद भारत में लॉन्च किया जा रहा है। इसे भारतीय समयानुसानर 26 फरवरी की रात 9.30 बजे लॉन्च किया जाएगा। Xiaomi की तरफ से Xiaomi 13 Pro की ऑफिशियल लॉन्च की जानकारी दे दी गई है। फोन के लॉन्च इवेंट को Xiaomi की ऑफिशियल वेबसाइट और शोसल मीडिया चैनल पर देखा जा सकेगा। हालांकि Xiaomi की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि कंपनी इसके Vanilla मॉडल को लॉन्च करेगी या नहीं। स्पेसिफिकेशन्स Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन में 6.78 इंच का 2K E6 AMOLED पैनल दिया जाएगा, जो कि LTPO 3.0 टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आएगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके अलावा Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन में 1920Hz PWM डिमिंग और HDR10+ के साथ डॉल्बी विजन सपोर्ट मिलेगा। फोन IP68 रेटिंग के साथ आएगा, जो फोन को धूल और पानी से खराब होने से बचाएगा। Xiaomi 13 Pro में लेटेस्ट क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट के साथ आएगा। Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन 120W वायर्ड चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। पावर बैकअप के लिए फोन में 4820mAh बैटरी मिलेगी। Xiaomi 13 Pro में ट्रिपल 50MP कैमरा सेटअप मौजूद रहेगा। इसका मेन कैमरा 50MP Sony IMX989 सेंसर होगा। इसके अलावा 50MP 115-डिग्री अल्ट्रावाइड कैमरा सेंसर दिया जाएगा। साथ ही 50MP 3.2x टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा। पूरे स्पेसिफिकेशन्स को देखें