Apple को मिला Elon Musk का साथ, iPhone 15 यूजर्स के आएंगे मजे, मिलेगा ये शानदार फीचर – elon musk help apple to launch spacex satellite for emergency sos feature

आईफोन 15 में मिलेगी सैटेलाइट कनेक्टिविटीदरअसल एलन मस्क की स्पेस एक्स कंपनी कॉमर्शियल सैटेलाइट लॉन्च सर्विस है। इसी स्पेस एक्स सर्विस की मदद से ऐपल ने अपना सैटेलाइट लॉन्च करने जा रहा है, जो आईफोन 14 और आईफोन 15 सीरीज के स्मार्टफोन में इमर्जेंसी सर्विस ऑफर करेगा। इस सैटेलाइट लॉन्च के बाद माना जा रहा है कि ऐपल अब पूरी दुनिया में इमर्जेंसी SOS सर्विस ऑफर करेगा।मिलेगी शानदार कनेक्टिविटीबता दें कि iPhone 15 सीरीज की 12 सितंबर 2023 को लॉन्चिंग होगी। लॉन्च से कुछ ही दिन पहले रिपोर्ट के हवाले से दावा किया गया है कि ऐपल अपने आईफोन में पर सैटेलाइट कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहा है। इसके लिए वो ग्लोबलस्टार के साथ मिलकर नए सैटेलाइट को लॉन्च करने के लिए स्पेसएक्स की मदद ले रहा है। इस नए सैटेलाइट लॉन्च के लिए स्पेसएक्स 64 मिलियन डॉलर चार्ज करेगा।क्या है सैटेलाइट सर्विससैटेलाइट फीचर के जरिए इमरजेंसी एसओएस को Apple ने पिछले साल iPhone 14 मॉडल के साथ पेश किया था। यह टेक्नोलॉजी iPhone यूजर्स को आपातकाल के दौरान किसी से संपर्क करने की इजाजत देता है। जब मोबाइल या फिर वाई-फाई नेटवर्क मौजूद नहीं होते हैं।देना होगा चार्जजब Apple ने iPhone 14 सीरीज लॉन्च की, तो उन्होंने कहा कि सैटेलाइट फीचर के जरिए इमरजेंसी SOS पहले दो वर्षों के लिए मुफ्त होगा। इसके बाद यूजर्स को इसे इस्तेमाल करने के लिए शुल्क देना होगा।इन देशों में उपलब्ध है सैटेलाइट सर्विससंयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, इटली, लक्ज़मबर्ग, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पुर्तगाल