Apple दीवानगी या पागलपन, iPhone के लिए कोई इतना कैसे गिर सकता है? – woman steal iphone 14 plus in unique way will surprise you

ऐपल प्रोडक्ट की दीवानगी जगजाहिर है। यही वजह है कि ऐपल प्रोडक्ट की डिमंड काफी ज्यादा रहती है। साथ ही ऐपल प्रोडक्ट की कीमत भी ज्यादा होती है। ऐस में सभी लोग ऐपल प्रोडक्ट जैसे आईफोन, आईपैड, मैक नहीं खरीद पाते हैं। ऐपल प्रोडक्ट की दीवानगी एक हद तक तो ठीक है, कि आप ज्यादा पैसे देने के लिए भी तैयार रहते हैं। लेकिन जब आप ऐपल की दीवानी एक महिला के आईफोन चोरी की घटना सुनेंगे, तो आप दंग रह जाएंगे।ऐसे आईफोन चोरी की घटना को दिया अंजामचीन में एक महिला ने आईफोन चोरी करने की अजीबोगरीब घटना को अंजाम दिया है। महिला आईफोन खरीदने के लिए एक शॉप में जाती है, उसके बाद वो थोड़ा झुकती है, जिससे किसी को ऐसा लगे, कि वो अपने शूज की डोरी बांध रही है। लेकिन वो महिला झुककर सीसीटीवी कैमरा की तार को चबा जाती है। इसके बाद सीसीटीवी कैमरा बंद हो जाता है। लेकिन इसकी किसी को कानो-कान खबर नहीं होती है और फिर वो महिला आईफोन चोरी करके निकल जाती है।आईफोन की महंगाई बनीं वजह?रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आईफोन के महंगे होने की वजह से महिला उसे खरीद नहीं पा रही थीं, जिसकी वजह से उन्होंने आईफोन चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस की मानें, तो महिला का फोन खो गया था। इसके बाद वो नया फोन चाहती थी। लेकिन जब उसे आईफोन की किस्त ज्यादा लगी, तो उसने फोन चोरी की तरकीब निकाली।Type-C Charging से एक्शन बटन तक iPhone 15 Pro में मिलेंगे टॉप 5 फीचर्स, देखें वीडियोकहां की है घटनाआईफोन चोरी करने वाली आरोपी महिला की पहचान किउ के तौर पर हुई है। यह महिला चीन के फुजियान प्रांत की रहने वाली है। महिला ने जिस आईफोन की चोरी की है, उसकी कीमत करीब 79,000 रुपये है। महिला के चोरी करने की घटना को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है। ऐसे में सोशल मीडिया की कुछ जनता का कहना है कि कोई आईफोन के लिए इनता नीचे कैसे गिर सकता है। यह सब स्टेटस सिंबल की वजह है। वही दूसरे धड़े वाले सोशल मीडिया यूजर्स महिला के इस कारनामे पर मजे ले रहे हैं और महिला के दांतों की तारीफ कर रहे हैं।ऐसे पकड़ी गई चोरीमहिला की चालाकी उसी पर भारी पड़ गई। दरअसल सीसीटीवी का तार काटने से पहले उस महिला के फोन पर हाथ रखने और उसे देर तक देखने और नीचे झुकने की घटना को कैमरा में कैद कर लिया था। इसी आधार पर चोरी करने वाली महिला की पहचान की गई। इसके बाद पुलिस ने चोरी के 30 मिनट के अंदर ही उस महिला को गिरफ्तार कर लिया।