हाइलाइट्सApple फोल्डेबल iPhone की डिटेल्स लीकयूजर्स में देखा जा सकता है उत्साह Galaxy Z Fold 3 जैसा डिजाइन! नई दिल्ली। Apple के फोल्डेबल iPhone को लेकर इस साल कई खबरें सामने आई हैं। इस फोन को लेकर जहां लोगों में बेहद ही उत्साह है वहीं, यूजर्स यह भी जानना चाहते हैं कि यह फोन दूसरे फोल्डेबल फोन्स से कैसे अलग होगा और किस तरह से यह बेहतर काम करेगा। अब तक इसके लिए कई डिटेल्स लीक की गई हैं। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो फोल्डेबल iPhone वर्ष 2023 में उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें 8 इंच की फ्लैक्सिबल OLED स्क्रीन दी जाएगी। यह काफी हद Samsung Galaxy Z Fold 3 डिजाइन जैसा होगा।Acer की Loot Our Store Sale, 40 हजार तक कम में लैपटॉप्स को घर ले जाने का सुनहरा मौकालेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक एनालिस्ट रॉस यंग का कहान है कि Apple का वर्ष 2023 तक फोल्डेबल फोन लॉन्च करने का कोई प्लान नहीं है। लेकिन कंपनी वर्ष 2024 तक जरूर Apple का फोल्डेबल फोन लॉन्च कर सकती है। इससे पहले आई रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple का फोल्डेबल फोन 8 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें OLED डिस्प्ले दी जा सकती है। डिस्प्ले के अलावा इस फोन के बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है। Apple के विश्लेषक मिंग-ची कू ने यह भी कहा था कि फोल्डेबल स्मार्टफोन सभी लीडिंग स्मार्टफोन ब्रांड्स के लिए बेहद जरूरी बनने जा रहा है। हर कंपनी इस पर काम करेगी। उन्होंने कहा था कि Apple को फोल्डेबल iPhone लॉन्च करने के लिए प्रमुख तकनीक और बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन की परेशानियों को 2023 तक हल करना होगा।एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स को भी मिलेगा Android 12 का मजा, वर्ष 2022 में आ रहा है यह स्पेशल एडिशनसितंबर में, YouTube पर कॉन्सेप्ट iPhone के एक वीडियो में रेंडर दिखाया गया था कि क्लैमशेल जैसा फोल्डेबल iPhone कैसा दिख सकता है। वीडियो के एक में फ्लिप iPhone को दिखाया गया था जो काफी हद तक Samsung Galaxy Z Flip 3 की तरह दिखता था। अब देखना यह होगा कि आखिर कंपनी किस इस नए फोन में क्या-क्या खास देती है।