हाइलाइट्स:iPhone 12 Mini हो सकता है बंदबिक्री का प्रदर्शन रहा खराबकई रिपोर्ट्स आई सामने नई दिल्ली। पिछले कुछ महीनों से ऐसी खबरें सामने आई आ रही हैं जिसमें यह कहा जा रहा था कि Apple 2020 के iPhones में से एक को बंद किया जा सकता है। वहीं, एक रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि iPhone 12 Mini का सफर जल्द ही खत्म हो सकता है। TrendForce की एक रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 12 Mini अपने जीवन के आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। इसका मतलब यह है कि Apple अपने सबसे छोटे iPhone का उत्पादन बंद कर सकता है। iPhone 12 Mini ने iPhone 12 सीरीज के अन्य मॉडल्स की तुलना में निराशाजनक बिक्री प्रदर्शन किया है।कमाल के हैं ये लेटेस्ट AC और कूलर, तपती गर्मी में देंगे शिमला का एहसास, कीमत 5,999 रु. से शुरूइसके अलावा, Apple की iPhone 12 सीरीज के जो तीन मॉडल हैं उनकी बिक्री पर कंपनी ज्यादा ध्यान दे सकती है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि लेटेस्ट iPhone 2021 के लिए Apple के कुल वार्षिक उत्पादन का लगभग 39 फीसद हिस्सा कैप्चर करेंगे। सभी iPhone 12 डिवाइसेज की तरह इस हैंडसेट में 5G मॉडल हैं। इनकी हिस्सेदारी कुल iPhone प्रोडक्शन में 2020 में 39 फीसद से 2021 में 75 फीसद तक होने का अनुमान है। इस साल फरवरी में, जेपी मॉर्गन सप्लाई चेन विश्लेषक विलियम यांग ने अपना वर्ष 2021 का बिल्ड प्लान iPhone 12 Mini की कमजोर डिमांड के चलते बदल लिया था। यांग ने बताया था iPhone 12 Mini की कमजोर मांग को देखते हुए सप्लाई चेन 2021 की दूसरी तिमाही में इसका उत्पादन कर सकती है।इनकी भी सुन लो Apple! 74% यूजर्स iPhone 13 के लिए चाहते हैं नया नाम, 18% में 13 को लेकर है अंधविश्वासजहां आजकल स्मार्टफोन हर चीज के लिए वन-स्टॉप-शॉप बन गई हैं। चाहें शॉपिंग हो, फोटो-डॉक्स एडिट करने हों या फिर अन्य कोई भी ऑनलाइन काम हो, iPhone 12 Mini का आकार एक कारक हो सकता है। वहीं, दूसरा कारक इसकी बैटरी परफॉर्मेंस हो सकती है। क्योंकि यह साइज में छोटा है और इसके चलते फोन में बैटरी भी छोटी दी गई है जो ज्यादा देर तक साथ नहीं निभाती है।पूरे स्पेसिफिकेशन्स को देखेंऔर वेरिएंट