अपने साथ पड़ोसी की भी बेचनी पड़ेगी किडनी! तब खरीद पाएंगे iPhone का ये लिमिटेड-एडिशन मॉडलरूसी लक्जरी ब्रांड Caviar जो है Apple प्रोडक्ट्स में ब्लिंग जोड़ने के लिए जाना जाता है और इस बार तो कंपनी एक कदम और आगे बढ़ गई है। इस बार कंपनी ने इस साल लॉन्च हुई iPhone 13 Series के दो मॉडल्स iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max के नए मॉडल जारी किए हैं जिनका नाम iPhone 13 Pro Tyrannophone है। क्या है इस नए मॉडल में खास और क्यों हैं ये इतने महंगे, यहां देखे दिलचस्प बात।क्या है इन मॉडल्स में ऐसा खास, खुद ही देखिएआप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इन iPhone मॉडल्स में टूथ फ्रेगमेंट (T-Rex) होता है जो लगभग 80 मिलियन वर्ष पुराना है। Caviar द्वारा पेश की गई नई Tera सीरीज में टाइटेनियम पैनल के साथ एक मॉन्स्टरफोन और एक टेराडायमंड मॉडल है जिसमें बैक पैनल पर 1,024 असली हीरे लगे हैं।PUBG New State: लॉन्च में बस 1 दिन, क्या आप खेल पाएंगे ये गेम? Android-iOS में आज ही करें चेककैवियार का दावा है कि आईफोन बैक पर हीरे की संख्या डिवाइस के गीगाबाइट की संख्या से मेल खाती है। बता दें कि Tyrannophone मॉडल लाइटवेट कॉम्पोजिट फाउंडेशन के साथ आता है जिसमें रियर पैनल पर एनग्रेविंग और असल 24k सोने के साथ गोल्ड प्लेटेड जवेलरी ऑलय है। फोन लिमिटेड एडिशन है और कंपनी ने इसकी सिर्फ 7 यूनिट्स बनाने का ही फैसला लिया है।iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max के ये लिमिटेड-एडिशन मॉडल्स 1टीबी स्टोरेज ऑप्शन में ही मिलेंगे और Caviar ने इनकी कीमत क्रमश: $8,160 और $9,150 तय की है।WhatsApp की पॉपुलैरिटी का राज हैं ये 5 सीक्रेट फीचर्स, जो भी करता है यूज बन जाता है दीवानाiPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max दोनों ही मॉडल्स सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले और 120 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट ऑफर करते हैं। दोनों ही मॉडल्स iOS15 और लेटेस्ट A15 बायोनिक चिपसेट पर काम करते हैं।