ऐपल आईफोन 15 सीरीज को लेकर नई जानकारी लीक हुई है। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल आईफोन 15 सीरीज के तहत चार मॉडल को लॉन्च किया जाएगा। इसमें दावा किया जा रहा है कि आईफोन 15 प्रो मॉडल को 2TB सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। अगर iPhone 14 से इसकी तुलना करें,तो iPhone 15 में दोगुना स्टोरेज दिया जा सकता है।कितनी होगी कीमतऐपल की तरफ से आईफोन 15 को 256 जीबी, 512 जीबी, 1टीबी और 2टीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। लेकिन आपको आईफोन 15 सीरीज के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है। आईफोन 15 प्रो को 1009 डॉलर में लॉन्च किया जा सकता है। जबकि प्रो मैक्स मॉडल को 1,199 डॉलर में पेश किया जा सकता है, जिसकी भारत में कीमत करीब 1.15 लाख रुपये हो सकती है।एक ही फोन पर चलेंगे 6 अलग-अलग WhatsApp अकाउंट, देखें कैसेकितने स्टोरेज ऑप्शन में आएगा फोनऐपल हब की रिपोर्टे की मानें, तो ऐपल की ओर से आईफोन 15 को तीन स्टोरेज ऑप्शन 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी में पेश किया जा सकता है। जबकि आईफोन 15 प्लस को 128 जीबी, 512 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज में लॉन्च किया जा सकता है। जबकि आईफोन 15 प्रो को 256 जीबी, 512 जीबी और 1टीबी के साथ पेश किया जा सकता है। जबकि आईफोन 15 प्रो मैक्स को 256 जीबी, 512 जीबी और 1 टीबी के साथ पेश किया जा सकता है।क्यों पड़ी ज्यादा स्टोरेज की जरूरतमौजूदा वक्त में फोटो से लेकर वीडियो की क्वॉलिटी में इजाफा हो रहा है, जिसकी वजह से फोटो और वीडियो का साइज बढ़ रहा है। साथ ही फोन में एक वक्त में कई सारे ऐप्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे में फोन में ज्यादा स्टोरेज की जरूरत पड़ रही है।क्लाउड क्यों नहीं बन रहा ऑप्शनकुछ लोगों का मानना है कि फोन को कम स्टोरेज के साथ सस्ते में खरीदा जा सकता है। वही ज्यादा स्टोरेज के लिए आपको क्लाउड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना चाहिए। हालांकि क्लाउड स्टोरेज के लिए भी अलग से पैसे देने होते हैं, जो प्रैक्टिकल नहीं है।