हाइलाइट्स:iPhone को रहना होगा सावधानइन वाई-फाई नेटवर्क्स से न करें कनेक्टकभी इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे वाई-फाईनई दिल्ली। क्या आप Apple iPhone यूजर हैं? अगर हां, तो आपको यह खबर जरूर पढ़नी चाहिए। पिछले महीने एक सिक्योरिटी रिसर्चर कार्ल स्कहोऊ (Carl Schou) ने एक रिसर्च में पाया कि अगर कोई भी iPhone यूजर किसी ऐसे वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट करता है जिसका नाम %p%s%s%s%s%n है तो उसके iPhone पर हमेशा के लिए वाई-फाई डिसेबल किया जा सकता है। आसान भाषा में कहा जाए तो अगर आपने उपरोक्त वाई-फाई से कनेक्ट किया तो आप कभी-भी अपने फोन पर वाई-फाई का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। सिर्फ यही नहीं, कुछ और ऐसे ही नाम सामने आए हैं।सस्ते में चाहिए महंगा प्रोडक्ट! ऑनलाइन शॉपिंग में आ जाएगा मजा अगर अपनाएंगे ये 10 तरीके, होगा फायदा ही फायदारिसर्चर ने एक अन्य वाई-फाई का नाम भी बताया है जो %secretclub%power है। अगर आप किसी भी ओपन वाई-फाई नेटवर्क में हैं और उसका नाम %secretclub%power हैं तो उसे गलती से भी कनेक्ट न करें। क्योंकि ऐसा करने पर भी आपके iPhone पर वाई-फाई को हमेशा के लिए डिसेबल कर दिया जाएगा। इसे ठीक करने के लिए नेटवर्क सेटिंग्स को रिसेट कर भी कोई फायदा नहीं होगा। यह संभावना है कि अन्य वाई-फाई नेटवर्क के नाम भी इसमें शामिल हो सकते हैं जो iPhone पर वाई-फाई को डिसेबल कर सकते हैं। आमतौर पर, “%s”, “%n” और “%p” जैसे नामों या नेटवर्क वाले वाई-फाई को कनेक्ट करने से भी iPhones ट्रिगर हो जाते हैं और वाई-फाई को बंद कर सकते हैं। इसलिए, अगर आप iPhone का उपयोग करते हैं तो किसी भी वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट न करें, जिसके नाम में % ये सिंबल आता हो।Work From Home Plans: घर से कर रहे हैं ऑफिस का काम और चाहिए ज्यादा डाटा, देखें Airtel-Jio-Vi के ये प्लान्सऐसा क्यों होता है:ऐसा इसलिए क्योंकि जैसे ही आप ऐसे किसी वाई-फाई से कनेक्ट करते हैं जिनके नाम में %p या %s या %n ये होता है तो आपका iPhone या iPad वाई-फआई से कनेक्ट होना बंद कर देता है। इसके अलावा यह बग AirDrop के फंक्शन को भी प्रभावित करता है। अगर आप iPhone को रिस्टार्ट करते भी हैं तो भी यही परेशानी बनी रहेगी।चोरी या खो गया है PAN कार्ड? घबराएं नहीं, अभी ऑनलाइन डाउनलोड करें E-PAN, बेहद आसान है प्रोसेसअगर आप नेटवर्क सेटिंग्स रीसेट कर भी ट्राई करते हैं तो भी शायद आपको कोई हल नहीं मिलेगा। % ये सिंबल वाई-फाई के नाम में होने से परेशानी इसलिए पैदा करते हैं क्योंकि इस तरह के सिंटेक्स, वेरिएबल्स को प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में आउटपुट स्ट्रिंग में फॉर्मेट करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। अभी तक Apple द्वारा इस परेशानी को फिक्स नहीं किया गया है।